Site icon Basic Shiksha Parishad

बेसिक शिक्षकों ने मोहल्ला कक्षा का किया विरोध, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने छात्रों को स्कूल बुलाने का दिया सुझाव

लखनऊ। बेसिक शिक्षकों ने मोहल्ला कक्षा का विरोध किया है। उन्होंने इसके बदले बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति देने का सुझाव दिया है। उप्र. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन बैठक में इसका विरोध किया गया।

संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मोहल्ला कक्षा के लिए शिक्षकों
खासकर महिला शिक्षिकाओं को गांव में पढ़ाने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में बच्चों को एकत्रित करने के स्थान पर विद्यालय में उन्हें बुलाने का आदेश होना चाहिए। बैठक में नए शिक्षकों को वेतन देने, जिले के अंदर व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति, अर्जित अवकाश, फ्रीज किया गया महंगाई भत्ता, कैशलेस चिकित्सा, एरियर भुगतान आदि मांगें भी उठाई गईं। उन्होंने कहा कि 9 और 15 अगस्त को दोबारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह, महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्र, मंत्री अरुणेंद्र वर्मा व संजय कनौजिया समेत कई शिक्षक शामिल हुए।

Exit mobile version