Site icon Basic Shiksha Parishad

बीएड की बची 81 हजार सीटों के लिए जमा होगी पूरी फीस

बरेली : बीएड में प्रवेश के लिए दो राउंड की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। शुक्रवार से पूल काउंसिलिंग के पंजीकरण शुरू होंगे। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करते समय ही बीएड की पूरी फीस 52 हजार रुपये जमा करनी होगी। बीएड के दो चरणों में 1.32 लाख सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 81 हजार सीटें खाली हैं, जिन्हें पूल काउंसिलिंग से भरने की प्रक्रिया चलेगी। प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे। काउंसिलिंग के पंजीकरण शुक्रवार-28 जून से एक जुलाई तक होंगे। तीन, चार और पांच जुलाई तक अभ्यर्थियों को कॉलेज च्वाइस का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी जो कॉलेज चुनेंगे उन कॉलेजों में उन्हें रिक्त सीटों पर रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा। छह जुलाई को आवंटित सीटों पर प्रवेश की अंतिम सूची घोषित की जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि पूल काउंसिलिंग के लिए शुक्रवार से पंजीकरण होंगे।

Exit mobile version