Site icon Basic Shiksha Parishad

बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए हर स्कूल में हेडमास्टर समेत दो शिक्षकों को टैबलेट देने की तैयारी

बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए हर स्कूल में हेडमास्टर समेत दो शिक्षकों को टैबलेट देने की तैयारी

लखनऊ : बुनियादी शिक्षा में इस सत्र में डिजिटल पर जोर रहेगा। बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए हर स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा।

केन्द्र सरकार ने प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक राज्य सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 

प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी टैबलेट दिए जाने की योजना में विस्तार करते हुए अब प्रधानाध्यापक के अलावा स्कूल के एक और शिक्षक को टैबलेट दिया जाएगा।


इस टैबलेट से बायोमीट्रिक हाजिरी भी लगाई जाएगी और इसे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। बीआरसी व एआरपी आदि को भी टैबलेट दिया जाना है। कुल 209862 टैबलेट खरीदे जाएंगे और इस योजना के लिए 59.86 करोड़ बजट मंजूर किया गया है।

Exit mobile version