Site icon Basic Shiksha Parishad

Breaking news : बदायूँ नवनियुक्त शिक्षको का वेतन जारी न होने से,BSA साहब का वेतन रोका

जनपद_बदायूँ
नवनियुक्त शिक्षको का वेतन जारी न होने से,BSA साहब का वेतन रोका –
खबर जनपद बदायूं की है अभी हाल ही में किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी बीएसए को आदेश दिया था कि नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द निर्गत किया जाए परंतु बीएसए द्वारा अत्यंत ढीली कार्रवाई के चलते नवनियुक्त अध्यापक आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं आज नियुक्ति से चौथा महीना चलने को परंतु नवनियुक्त शिक्षकों की वेतन संबंधी कोई भी कार्रवाई आगे ना बढ़ सकी जिसके चलते हुए बीएसए बदायूं का वेतन काट दिया गया है तथा जल्द से जल्द नवनियुक्त शिक्षकों के व डॉक्यूमेंट सत्यापित करते हुए वेतन निर्गत किए जाने का आदेश दिया गया हैं

Exit mobile version