Site icon Basic Shiksha Parishad

69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पा चुके अभ्यर्थी हुए पूर्णतया सुरक्षित, सरकार को मिली कोर्ट में यह अहम जीत

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पा चुके 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त सभी शिक्षकों की नियुक्ति से संकट अब हमेशा के लिए टल गया है क्योंकि परीक्षा कराने वाली संस्था को कोर्ट से उत्तर कुंजी विवाद पर बड़ी जीत मिली है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंसर की पर दायर समस्त याचिकाओं को एक सिरे से खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आजकल संस्थाओं द्वारा जारी आंसर की को चुनौती देना एक फैशन सा बन गया है जैसे ही परीक्षा संस्था उत्तर कुंजी जारी करती है उस पर बिना वजह याचिकाएं दायर कर दी जाती हैं ऐसा ही 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में हुआ है साथ ही कोर्ट ने परीक्षा संस्था को आगे की परीक्षाओं में प्रश्नोत्तरी तैयार करने में अधिक सतर्कता बरतनी को कहा है।

69000 शिक्षक भर्ती पर इन्हीं विवादों के चलते आज तक पूर्ण पदों पर भर्ती नहीं हो पाई है। अब तक तकरीबन मात्र 64000 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं सरकार को मिली इस जीत के बाद अब अगले चरण की तीसरी काउंसलिंग कराने का विचार है जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं जल्द ही तीसरी काउंसलिंग करा कर शिक्षकों को नियुक्ति दे दी जाएगी।

Exit mobile version