Site icon Basic Shiksha Parishad

डीए पर यूपी सरकार की चुप्पी के खिलाफ निकालेंगे कैंडल मार्च, कर्मचारियों ने तैयार की रणनीति

कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की सोमवार को हुई बैठक में महंगाई भत्ता की मांग की गई। कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 से बढ़ा डीए और डीआर देने की घोषणा कर दी है लेकिन प्रदेश में सरकार इस पर मौन है।

कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की सोमवार को हुई बैठक में महंगाई भत्ता की मांग की गई। कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 से बढ़ा डीए और डीआर देने की घोषणा कर दी है लेकिन प्रदेश में सरकार इस पर मौन है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की, जो 25 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान डीए देने की घोषणा नहीं होने पर 26 अगस्त को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गई। उस दिन कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा। आंदोलन को सफल बनाने तथा आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। बैठक में अनुज कुमार पांडेय, रामप्रकाश पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह, नागेश्वर गिरी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version