बेसिक शिक्षा विभाग:- प्रार्थना सभा में अब सड़क सुरक्षा का भी होगा पाठ
Category: Basic shiksha parishad,
योगी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में निपुण भारत फेलोशिप योजना के तहत करने जा रही है भर्ती, 4 साल का होगा सेवाकाल
योगी सरकार प्राइमरी स्कूल में बेहतर पढ़ाई के लिए करने जा रही है। इसके लिए यूपी मुख्यमंत्री निपुण भारत फेलोशिप योजना चलाई जाएगी। 118 युवा सीएम फेलोशिप योजना के तहत चुने जाएंगे।
अब बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अन्य क्षेत्रों के प्रोफेशनल भी काम करेंगे। इसके लिए यूपी मुख्यमंत्री निपुण भारत फेलोशिप योजना चलाई जाएगी। 10 ब्लॉकों पर एक युवा प्रोफेशनल को रखा जाएगा। लगभग 118 युवा सीएम फेलोशिप योजना के तहत चुने जाएंगे। इसकी कार्ययोजना समग्र शिक्षा अभियान ने तैयार कर ली है, जिस पर सरकार की अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने बजट दिया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल युवाओं को राज्य स्तर पर चयन होगा। चयन के लिए निजी एजेंसी की मदद ली जाएगी। इनकी आर्हता और मानदेय को लेकर अंतिम फैसला होना है लेकिन इसमें परास्नातक और प्रबंधन की डिग्री समेत जिलों में काम कर चुके लोगों को वरीयता दी जाएगी। ये फेलोशिप चार साल के लिए होगी। इसके पीछे मंशा है कि नियुक्त किए जाने वाले ये युवा निपुण भारत के मानकों पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत विभागीय अधिकारियों के साथ काम करेंगे और राज्य परियोजना निदेशालय को रिपोर्ट करेंगे।
पढ़ाई की बेहतरी के लिए करेंगे काम
ये ब्लॉक की शैक्षणिक प्रगति का डाटा रखेंगे और सभी मासिक बैठकों को डाटा के आधार पर संचालित करवाएंगे। इसके अलावा एआरपी व शिक्षक संकुल को लगातार प्रोत्साहन करते हुए उनकी मदद करेंगे कि अकादमिक दृष्टिकोण से उन्हें किन चीजों पर ध्यान रखना है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय निर्देशों का पालन करना, ब्लॉक में होने वाले थर्ड पार्टी मूल्यांकन में एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करना, दीक्षा रीड एलांग ऐप और निपुण भारत अभियान के लिए जनजागरूकता अभियान को स्थानीय जरूरत के हिसाब से प्लान करना होगा।
आकांक्षी ब्लॉक के लिए भी चल रही है फेलोशिप योजना
इससे पहले 100 आकांक्षी विकासखण्डों के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की गई है। इसमें चयनित युवाओं द्वारा अपने आवंटित ब्लॉकों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण और योजनाओं से जनमानस को अपेक्षित लाभ पहुंचाने के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे।
News Source – Hindustan News paper
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का फल वितरण की कास्ट एवं मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट की बढ़ोतरी हेतू दिया गया ज्ञापन
DBT धनराशि स्थानांतरण:- यहां से देखें कितने बच्चों के खाते में ट्रांसफर हो गए 1200 रुपए
DBT धनराशि स्थानांतरण:- यहां से देखें कितने बच्चों के खाते में ट्रांसफर हो गए 1200 रुपए
http://Prernaup.in पर जाकर टीचर्स लॉगिन करें
https://basicshikshak.com/prerna-dbt-app-new-version-1-0-0-23-launched/amp/
यदि संबंधित छात्र के आगे बेच बनने की प्रक्रिया लिखा हो का मतलब है कि उनका पैसा ट्रांसफर हो गया है
प्रयागराज मंडल:- प्रयागराज/फतेहपुर/कौशांबी एवं प्रतापगढ़ में 1 अगस्त को सभी विद्यालयों में “स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव” मनाए जाने के संबंध में सहायक शिक्षा निदेशक का सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश, देखें कैसे आयोजित करना है कार्यक्रम
प्रयागराज मंडल:- प्रयागराज/फतेहपुर/कौशांबी एवं प्रतापगढ़ में 1 अगस्त को सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाए जाने के संबंध में सहायक शिक्षा निदेशक का सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सोशल एवं सह मीडिया प्रभारी #सुजीतशुक्ला जी के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा के मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार है
सर्वप्रथम आपको भारत माता की तस्वीर की व्यवस्था करनी है यदि आपके विद्यालय में तस्वीर ना हो तो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी द्वारा प्राप्त किया जा सकता है तत्पश्चात
1- भारत माता की तस्वीर लगाकर उनकी आरती और पुष्पार्चन करें
2- सभी को अपने वीर महापुरुष(3-4) की वीर गाथाएं सुनायें
3- उसी दिन एसएमसी के सदस्यों एवं अभिभावकों को भी बुला ले |
4- उसकी फोटोग्राफ एवं छोटी क्लिप बना लेनी है |
महत्वपूर्ण:- महानिदेशक आदेशानुसार 1 अगस्त से शिक्षक संदर्शिका द्वारा कराया जाएगा पठन-पाठन, शिक्षक संदर्शिका यहां से करें डाउनलोड
महानिदेशक आदेशानुसार 1 अगस्त से शिक्षक संदर्शिका द्वारा कराया जाएगा पठन-पाठन, शिक्षक संदर्शिका यहां से करें डाउनलोड
अन्त:जनपदीय स्थानांतरण/ समायोजन:- जिले के अंदर ब्लॉक ट्रांसफर हेतु दिशा निर्देश हुये जारी, 10 कार्य दिवस के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया
अन्त:जनपदीय स्थानांतरण/ समायोजन:- जिले के अंदर ब्लॉक ट्रांसफर हेतु दिशा निर्देश हुये जारी, 10 कार्य दिवस के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया
बेसिक शिक्षकों की जनपद के अंदर ट्रांसफर/समायोजन संबंधी शासनादेश जारी, देखें।
बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया 10 दिन में होगी शुरू,
सरप्लस स्कूलों के शिक्षकों को देना होगा 25 स्कूलों का विकल्प
– दूसरे चरण में विभाग अपने स्तर से करेगा समायोजन
लखनऊ- सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का जिलों के अंदर तबादला / समायोजन ऑनलाइन किया जाएगा। समायोजन के लिए अध्यापकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने समायोजन, तबादले नीति जारी कर दी है। 10 दिन के अंदर इसका पोर्टल खोल दिया जाएगा।
तबादले में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षकों के रिटायर होने को दो साल बचे हैं, उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा हालांकि वे चाहें तो आवेदन कर सकेंगे। यदि सरप्लस शिक्षकों में दिव्यांग, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित, एकल अभिभावक हैं तो उन्हें छोड़ते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाएगा।
तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, वित्त व लेखाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। इसमें सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची इस क्रम में तैयार की जाएगी- शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक और ऐसे स्कूल जहां दो से अधिक हैं लेकिन आरटीई के मानकों के मुताबिक रिक्तियां हैं।
अंत:जनपदीय तबादला-समायोजन सरप्लस से आवश्यकता वाले स्कूलों में किया जाएगा। किसी भी आवश्यकता वाले स्कूल से तबादले नहीं किए जाएंगे। सरप्लस और आवश्यकता वाले स्कूलों को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। पहले सरप्लस स्कूलों वाले अध्यापक-अध्यापकों से आवश्यकता वाले 25 स्कूलों का विकल्प लेते हुए तबादला किया जाएगा। यदि आवेदन पत्र एक से ज्यादा होंगे तो वरीयता तय करने के मानक भी तय किए गए हैं। शिक्षक अपनी इच्छानुसार स्कूलों का चयन कर सकेंगे।
दूसरे चरण में विभाग करेगा समायेाजन
इस चरण के बाद दूसरे चरण में सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों से शिक्षकों का समायोजन विभाग अपने स्तर से आवश्यकता वाले स्कूलों में करेगा। स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों की संख्या अवरोही क्रम में बनाते हुए कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक विहीन स्कूलों में तीन शिक्षक, एकल शिक्षक वाले स्कूलों में दो और बाकी स्कूलों में मानकों के मुताबिक शिक्षक तैनात किए जाएंगे। यदि उस ब्लॉक में रिक्ति नहीं है तो सरप्लस शिक्षक और अन्य ब्लॉक में भेजा जा सकता है। सरप्लस शिक्षकों को उनके वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा और उन्हें क्रमश: शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक आदि स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।
वरीयता तय करने के मानक
सेवा के लिए एक अंक-अधिकतम 10 अंक
असाध्य या गंभीर रोग (स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे)- 15 अंक
दिव्यांग अध्यापक(स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे) 10 अंक
सरकारी नौकरी करने वाले पति या पत्नी के जिले में- 10 अंक
एकल अभिभावक- 10 अंक
महिला अध्यापिका 10 अंक
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त 5 अंक
राज्य पुरस्कार प्राप्त 3 अंक