CBSE ने 10वीं (10th Date Sheet) और 12वीं परीक्षा (12th Date Sheet) की डेटशीट जारी कर दी है. CBSE 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगी. वहीं CBSE 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. CBSE ने परीक्षा से करीब 7 हफ्ते पहले परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीखें इस तरह से तय की गई है कि यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से टकराव नहीं हो |
कक्षा 10 की डेट शीट यहां से डाउनलोड करें
कक्षा 12 की डेट शीट यहाँ से डाऊनलोड करें
परीक्षा का समय सुबह 10: 30 मिनट से दोपहर 1.30 मिनट तक रहेगा. छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 10 बजे दे दी जाएगी ताकि विद्यार्थी उस पर अपना रॉल नंबर आदि भर ले. वहीं, प्रश्न पत्र 10.15 बजे दिए जाएंगे. बता दें कि 10वीं की गणित परीक्षा 7 मार्च को, वहीं 12वीं की गणित परीक्षा 18 मार्च को होगी