Site icon Basic Shiksha Parishad

CBSE Board 2020: बोर्ड ने जारी की नई मार्किंग स्कीम, पास होने के लिए ये जरूरी

CBSE Board 2020: बोर्ड ने जारी की नई मार्किंग स्कीम, पास होने के लिए ये जरूरी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE – Central Board Secondary Education) शैक्षणिक सत्र 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई मार्किंग स्कीम जारी की है। इसमें बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को किस विषय की किन परीक्षाओं में कितने अंक लाना जरूरी है। इसके लिए बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अधिकांश विषयों में दो से तीन असेसमेंट के क्षेत्र होते हैं- थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट। इन सभी में सबसे ज्यादा अंक थ्योरी परीक्षा के लिए होते हैं।

इसके लिए बोर्ड ने हर विषय में किस परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं, इसका ब्लूप्रिंट भी जारी किया है।

इसकी लिंक आपको इस खबर में आगे दी जा रही है।
12वीं के लिए पासिंग क्राइटेरिया

बोर्ड ने अपने सर्कुलर में बताया है कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल परीक्षाओं में 33-33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। यानी सिर्फ थ्योरी ही नहीं, बोर्ड के लिए किसी विषय के लिए होने वाली सभी परीक्षाओं में कुल अंकों का 33 फीसदी लाना जरूरी है। इसके अलावा कुल मिलाकर हर विषय में 33 फीसदी अंक लाना भी जरूरी है।
10वीं के लिए पासिंग क्राइटेरिया

वहीं बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कुल 33 फीसदी अंकों के साथ-साथ थ्योरी, प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में भी अलग से 33-33 फीसदी अंक अनिवार्य है।

दोनों ही कक्षाओं के लिए थ्योरी की परीक्षाएं जहां सीबीएसई खुद आयोजित कराएगा। वहीं, प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट स्कूलों द्वारा आयोजित किए जाएंगे। इसमें भी प्रोजेक्ट व प्रैक्टिकल के लिए एग्जामिनर स्कूल से बाहर के होंगे। जबकि इंटरनल असेसमेंट पूरी तरह स्कूल द्वारा ही लिया जाएगा।

Exit mobile version