Site icon Basic Shiksha Parishad

Prerana DBT : डीबीटी द्वारा बच्चों के खाते में पैसे भेजे गए हैं उसे चेक करने की प्रक्रिया यहाँ देखें Check here the process of checking that money has been sent to children’s account by DBT

डीबीटी द्वारा बच्चों के खाते में पैसे भेजे गए हैं उसे चेक करने के लिए प्रोसेस

Prerna DBT app download listen link 👆

डीबीटी द्वारा बच्चों के खाते में पैसे भेजे गए हैं उसे चेक करने के लिए प्रोसेस
➡️DBT एप ओपन करे,फिर क्लियर प्रोफाइल पर क्लिक करें
➡️उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल के दुबारा से रजिस्टर करें व पिन कोड बना लें।
➡️उसके बाद अपने मोबाइल नंबर और पिन डाल के लॉगिन करें
➡️अब सबसे नीचे PMFS वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
➡️ अब आपको अनसीडेड/सीडेड आधार बैंक खाता दिखाई पड़ेगा
➡️ सीडेड वाले ऑप्शन के बच्चों के खातों में डीबीटी के माध्यम से रूपये भेजे जा चुके हैं।
➡️ अनसिडेड ऑप्शन में जिन बच्चों के अभिभावकों के नाम है,उनको सूचित कर देना कि वह बैंक जाकर अपना खाते में आधार सीड करवा दें तत्पश्चात जब खाता आधार सीडेड हो जाए, तब आप SEEDED पर क्लिक करके डाटा सेव कर दे ।



DBT एप ओपन करे फिर अपनी किलियर प्रोफाइल करें उसके बाद दोबारा उसे भरे तो आपको भुगतान में अपने बच्चे दिखाई देने लगेंगे भुगतान पर क्लिक करने के बाद दो जगह बच्चे दिखाई देंगे नॉन सीडेड सीडेड मैं जो बच्चे नॉन सीडेड में दिखाई दे रहे हैं उन बच्चों को बता दो की उनके माता-पिता आधार से अपना अकाउंट लिंक करा लें उसके बाद ही उन्हें आप सीडेड करेंगे ।

Exit mobile version