Site icon Basic Shiksha Parishad

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति(ONE LINERS): 18 मार्च से 23 मार्च 2019, पूरे सप्ताह की महत्वपूर्ण खबरों से करें अपने को अपडेट

•    ज़िम्बाब्वे में हाल ही में इस नाम से आये चक्रवात से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है – इडाई


•    इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के ग्लोबल कॉस्ट आफ लिविंग सर्वेक्षण के मुताबिक यह शहर रहने के लिहाज से विश्व में सबसे महंगा है –पेरिस


•    जीएसटी परिषद की 34वीं बैठक में किफायती मकानों पर इतने प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का अनुमोदन किया गया है – 1 प्रतिशत


•    इन्हें हाल ही में देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है – पिनाकी चंद्र घोष


•    यूनेस्को द्वारा विश्व में पानी की स्थिति के बारे में जारी की गई वर्ल्ड वॉटर डेवलपमेंट रिपोर्ट का शीर्षक है – Leaving No One Behind

•    भारत और जिस देश के बीच 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच मित्र शक्ति नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जायेगा- श्रीलंका


•    हाल ही में जिस बैंक ने योनो कैश लांच किया है- भारतीय स्टेट बैंक


•    बिहार के 21 शहरों में ई-किसान भवन बनाने के लिए योजना एवं विकास विभाग ने जितने करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं-10 करोड़ रुपये


•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के इरफान रमज़ान शेख को 19 मार्च 2019 को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया-शौर्य चक्र


•    वह देश जिसके राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने 19 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया- कज़ाख़िस्तान

•    भारत ने जिस देश में जारी स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स में 19 मार्च 2019 तक कुल 233 पदक जीत लिए जिनमें 60 स्वर्ण, 83 रजत और 90 कांस्य पदक शामिल हैं- संयुक्त अरब अमीरात


•    टी-सीरीज़ अपने जिस प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल बन गया है- प्यूडिपाई


•    वह बैंक जिसके करीब 2 अरब डालर कर्ज की धोखाधड़ी मामले में मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है- पंजाब नेशनल बैंक

•    भारतीय मूल के जिस सांसद ने ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी’ की ओर से कनाडाई संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में पहले अश्वेत नेता के रूप में पदार्पण किया जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया-जगमीत सिंह


•    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मार्च 2019 में जिस राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के शैक्षिक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विषय को शामिल करने का निर्देश दिया है-बिहार


•    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2019’ के मुताबिक, भारत खुशहाल देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले 7 स्थान नीचे गिरकर जितने पायदान पर पहुंच गया है-140वें


•    वह देश जिसके ऊर्जा विभाग ने बताया कि देश का पहला ‘एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर’ 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा जो प्रति सेकेंड अरबों गणनाएं करने में सक्षम होगा- अमेरिका


•    भारतीय नौसेना के अनुसार, 1971 के जिस युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन मोहन नारायण राव सामंत का दिल का दौरा पड़ने से 20 मार्च 2019 को निधन हो गया- बांग्लादेश युद्ध


•    युद्धग्रस्त जिस देश में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव टाल दिया गया है और अब यह 28 सितंबर को होगा- अफगानिस्तान


•    जिस देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में असॉल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध की घोषणा की-न्यूज़ीलैंड

•    भारतीय सेना ने 18 मार्च 2019 को महाराष्ट्र के औंध में जितने अफ्रीकी देशों के साथ 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास की शुरुआत की-17


•    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद जिस बोर्ड को मुआवजे के रूप में 16 लाख डॉलर की राशि दी है- भारतीय क्रिकेट बोर्ड


•    अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिये भारत में जितने परमाणु संयंत्र बनाने के लिए सहमति व्यक्त की है- छह


•    आरबीआई ने जिस बैंक को निजी क्षेत्र के बंधन बैंक में सिर्फ 9.9% हिस्सेदारी रखने की मंज़ूरी दी है- एचडीएफसी बैंक

•    हाल ही में राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिस प्रदूषण के समाधान हेतु एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है-ध्वनि प्रदूषण


•    इन्होने हाल ही में अनिल अंबानी को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की –मुकेश अंबानी


•    ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा इस नाम से भारत में ऊर्जा दक्षता में तेजी लाने के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति दस्तावेज विकसित किया है – UNNATEE


•    इन्होने हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है – प्रमोद सावंत


•    ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म मर्सर द्वारा जारी एक सूची में, भारत के इतने शहरों को रहने योग्य गुणवत्ता में निकृष्ट माना गया है –सात


•    वह देश जिसने शिक्षा उपरांत दिये जाने वाले वीज़ा व्यवस्था में सुधार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा रणनीति’ की घोषणा की है –ब्रिटेन

•    राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने जिस राज्य के उडुपी में पावर प्लांट को लेकर अदाणी समूह पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-कर्नाटक


•    जिस देश में 17 मार्च 2019 को एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल करने के साथ रेस वॉकर के.टी. इरफान 2020 टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय ऐथलीट बन गए- जापान


•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया- पद्म भूषण


•    चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को चुनाव से इतना समय पूर्व घोषणापत्र जारी करने का आदेश दिया गया है –49 घंटे


•    राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष 2017-18 के दौरान कुपोषण की दर है – 34.70 प्रतिशत


•    आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं – विराट कोहली

•    आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं – जसप्रीत बुमराह


•    गोवा के मुख्यमंत्री जिनका हाल ही में पद पर रहते हुए निधन हो गया है –मनोहर पार्रिकर


•    स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स 2019 इस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है – आबु धाबी


•    मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय द्वारा होली के अवसर पर एक सप्ताह तक मनाये जाने वाले इस पर्व का 14 मार्च को आरंभ किया गया –भगोरिया महोत्सव


•    वह देश जिसे पहली बार 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन करने की मंज़ूरी मिली है –भारत

Exit mobile version