Site icon Basic Shiksha Parishad

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर म्यूच्यूअल ट्रांसफर और पदोन्नति की मांग के साथ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ गोपनीय जांच की रखी मांग

लखनऊ। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने प्रदेश सरकार से परिषदीय शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले व पदोन्नति की मांग की है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। यूटा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि एसोसिएशन ने सरकार से परिषदीय शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ऑफलाइन अवकाश की स्वीकृति और आकांक्षी जिलों के शिक्षकों का भी अंतर्जनपदीय तबादला करने की मांग की है।

उन्होंने परस्पर तबादले की प्रक्रिया को । वर्षभर लागू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि संगठन ने प्रदेश के कई जिलों में कार्यरत अधिकारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने के साक्ष्य भी सौंपे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने मामले की गोपनीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version