Site icon Basic Shiksha Parishad

“निपुण भारत मिशन” के अंतर्गत 8वें सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कोर्स 22, 23 और 24 के लिंक जारी, करें प्रशिक्षण🖕

“निपुण भारत मिशन” के अंतर्गत सातवें सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कोर्स 22, 23 और 24 के लिंक जारी, करें प्रशिक्षण🖕

निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता व लीडरशिप विकसित करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम  8 अगस्त से शुरू हो चुका है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जुड़ने के निर्देश दिए हैं। 

शिक्षकों को दीक्षा एप से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा और हर सप्ताह तीन कोर्स भेजे जाएंगे। इसमें दो अकादमिक कोर्स होंगे और एक मैनेजमेंट, लीडरशिप कोर्स होगा। प्रत्येक प्रशिक्षण की अवधि आधे घंटे की होगी। सभी बीएसए व बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से जोड़ें।

शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Course 22,23,24 Launch

Start Date: 26 Sept 2022
End Date : 02 Oct 2022

समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में *प्रथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह दो अकादमिक तथा एक लीडरशिप कोर्स/विडियो प्रदेश-स्तर से भेजें जा रहें हैं।

सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें ।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Course 22:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136323862546513921243
Course 23:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136323881011937281261
Course 24 (Leadership Video Link):
https://youtu.be/xKESG31WQ1Q

Important Note:
1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )


आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Exit mobile version