Site icon Basic Shiksha Parishad

पेपरलीक की पुष्टि, डीएलएड परीक्षा रद्द होने की संभावना

बरेली : डीएलएड का पेपर लीक करने के मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने डीएम के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट में प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि की गई है। पुलिस को मिले पर्चे और प्रश्नपत्र में एक जैसे ही सवाल थे। इस रिपोर्ट के बाद डीएलएड की परीक्षा निरस्त होना तय है।

मंगलवार को रिखी सिंह इंटर कॉलेज, बिशप मंडल, मैथोडिस्ट और साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में डीएलएड की परीक्षा थी। पुलिस ने पेपर लीक करने के आरोप में बदायूं में शाहनूर उर्फ इरशाद को गिरफ्तार किया था।

दो केंद्रों की परीक्षा निरस्त

प्रयागराज। डीएलएड परीक्षा में पेपर वायरल की खबर को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि मथुरा जनपद में गणित विषय की चतुर्थ सेमेस्टर और आगरा में तीसरे सेमेस्टर की एक-एक केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अभी 46 जनपदों से रिपोर्ट मिली थी।

Exit mobile version