Site icon Basic Shiksha Parishad

e-Pthashala 6.0 :- बच्चों में सीखने की निरंतरता (Continuous Learning) के दृष्टिगत मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का छठवाँ चरण प्रारंभ

समस्त ARP, SRG, BEO, BSA एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें-

बच्चों में सीखने की निरंतरता (Continuous Learning) के दृष्टिगत मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का छठवाँ चरण प्रारंभ किया जा रहा है।

छठवें चरण में शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंच एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित सीख को सुनिश्चित करने के लिए निम्नवत गतिविधियां संचालित की जाएंगी-

✏️ शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं का संचालन।

✏️ 100 Days Reading Campaign का संचालन।

✏️ प्रत्येक शनिवार को क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन।

✏️ प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए शैक्षणिक सामग्री साझा करना।

✏️ SRG/ARP/DIET मेन्टर द्वारा ऑनलाइन बैठकें आयोजित करना एवं मोहल्ला कक्षा/विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित करना।

अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश

Exit mobile version