Site icon Basic Shiksha Parishad

आज से शुरू होगी ई-पाठशाला, प्रधानाध्यापक की मदद से किया जायेगा ‘प्रेरणा साथी’ का चयन

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के दौर में परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी तेज हो गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर ई- पाठशाला की नई श्रृंखला शुरू हो रही है।


ई- पाठशाला में हर ररिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस दौरान व्हाट्सएप के जरिए छात्रों को कुछ शिक्षण सामग्री भी भेजी जाएगी। ई- पाठशाला में होम वर्क के लिए बीडियो या फोटो बच्चों को भेजनी होगी। ई-पाठशाला को सफल बनाने के लिए ‘प्रेरणा साथी” बनाए जाएंगे। “प्रेरणा साथी’ उन्हीं को बनाया जाएगा जिनके पास स्मार्ट फोन होगा और वह अपने आसपास के बच्चों को शिक्षण सामग्री व्हाट्सएप के जरिए उपलब्ध कराने में रुचि लेंगे। बीएसए संजय ने बताया कि प्रेरणा साथी का विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मदद से किया जाएगा।

Exit mobile version