Site icon Basic Shiksha Parishad

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत है, for Download CCL application form click here

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (,सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत हैः—-

पृच्छा-(1.) सी.सी.एल कब से देय हुये ?

उत्तरः-यह अवकाश 08/12/2008से आरम्भ किये गया है

पृच्छा-(2 ) यह अवकाश किस नियम के तहत तथा कितने देय होते है?

उत्तर-सी.सी.एल वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2,भाग-2 से 4 के सहायक नियम 153-(1)के आधीन सम्पूर्ण सेवाकाल में 730 दिन का देय होता है।

पृच्छा-(3) सी.सी.एल अवकाश किन शर्तों के आधीन मिलते हैं?

उत्तर–यह अवकाश प्रसूति अवकाश के सम्बन्ध में लागू शर्तों एवं प्रतिबन्धों के आधीन तथा सन्तान की बीमारी अथवा परीक्षा में 18 वर्ष की आयु तक देय होती है, सन्तान की बीमारी स्थिति में सन्तान का अस्वस्थता का चिकित्सक प्रमाण पत्र ,परीक्षा की स्थिति में परीक्षा स्कीम लगाना होता है।

 

Child care leave online form
Exit mobile version