बेसिक शिक्षा विभाग:- मैनपुरी से जुड़े हैं जालसाजी के तार, मैनपुरी का राज नामक व्यक्ति है प्लान मेकर, कोई भी दस्तावेज ओरिजिनल नहीं
अभी तक 2 मुद्दे ऐसे आये हैं जिसमें तिवारी और शुक्ला को जमकर कोसा गया,मुझे लगता है सभी ने उन दोनों की ही गिरफ्तारी की मांग की और सजा दिलवाने को कहा,
और अगर किसी ने अनामिका शुक्ला के लिए कहीं गिरफ्तारी या कार्यवाही की पोस्ट भी की तो किसी ने जाकर उसे डिफेंड नहीं किया,
अब जबकि दोनों की सच्चाई सामने है सभी के तो क्या कोई अब पोस्ट लिखेगा…???अब ये बात कहेगा कि नहीं दोनों ही फ़र्ज़ी थी और उनकी असलियत कुछ अलग थी।पोस्ट करते समय खूब ‘तिवारी जी in ओबीसी’ कैसे आये…????
‘शुक्ला जी इतना फर्ज़ीवाड़ा कैसे की’…??? जैसे सवाल उठाये गए।
अब कहाँ गए हो सब के सब…???
मुँह में दही जम गया क्या…???
अनामिका ‘शुक्ला’ नहीं थी। वो थी, ‘प्रिया सिंह’
और वो अर्चना ‘तिवारी’ नहीं थी। वो थी गुसांईं जाति से जोकि दिखावे को ‘तिवारी’ टाइटल लगाती थीं