Site icon Basic Shiksha Parishad

सीतापुर : मिड डे मील के नाम पर मजाक, हल्दी के पानी में बच्चों को परोसे कच्चे चावल

सीतापुर : मिड डे मील के नाम पर मजाक, हल्दी के पानी में बच्चों को परोसे कच्चे चावलसीतापुर, । जिले के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मिड डे मील में बच्‍चों को कच्‍चे चावल परोस दिए गए। मामले की वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। वहीं वायरल वीडियो में बच्‍चे हल्‍दी के पानी में घुले हुए कच्‍चे चावल खा रहे हैैं। बीएसए ने पूरे मामले की जांच की बात कही है और अधिकारी मौक पर पहुंच रहे हैं।पिसावां ब्लाक क्षेत्र के बिचपरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों को मध्याह्न भोजन में शनिवार को हल्दी के पानी में कच्चे चावल का घोल इे दिया गया। मिड डे मील के वायरल वीडियो में बच्‍चे हाथ में थाली लिये हुए हैं। जिसमें पीले पानी का घोल और कच्‍चे चावल भी नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है।बच्चों के द्वारा इस तरह के भोजन किए जाने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मध्यान्ह भोजन योजना के जिला समन्वयक के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल के शिक्षकों, बच्चों के साथ ही ग्राम पंचायत शिक्षा समिति के प्रतिनिधियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।इससे पहले भी मिर्जापुर में मिड डे मील में नमक और रोटी परोसने का मामला आ चुका है। इसी तरह बलिया में भी मिड डे मील में खराबी को लेकर मामला उछला था।

Exit mobile version