Site icon Basic Shiksha Parishad

बाल दिवस : Happy Children’s Day 2021

Happy Childrens Day 2021 : भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर उनकी याद में हर वर्ष 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था। बच्चे प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। यही वजह है कि 14 नवंबर का दिन चाचा नेहरू और बच्चों को समर्पित किया गया है। नेहरू जी को याद करने के लिए बहुत से लोग अपने दोस्तों और करीबियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं भेजते हैं। यहां कुछ चुनिंदा मैसेज और चाचा नेहरु के विचार दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।



बचपन है ऐसा खजाना, जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना, वो खेलना, कूदना और खाना,
और मौज-मस्ती में इठलाना
Happy Children’s Day

रोने की वजह न थी, न हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था
Happy Children’s Day

हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे
जावेद अख़्तर
Happy Children’s Day

Exit mobile version