Site icon Basic Shiksha Parishad

बेसिक के उच्च प्राथमिक स्कूलों में दूर होगी हेडमास्टर की कमी, विभागीय परीक्षाओं को करना होगा पास

वाराणसी। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में हेडमास्टर बनने के लिए अब शिक्षकों को विभागीय परीक्षाओं को पास करना होगा।

जिले में साल 2012 के बाद से 300 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर 40 फीसदी भर्ती विभागीय परीक्षाओं से की जाएगी। वहीं, 60 फीसदी भर्ती के लिए विभिन्न मानकों पर प्रोन्नति कर नियुक्ति दी जाएगी।


केंद्र ने राज्य सरकार को इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का समय दिया है। मंगलवार को वार्षिक कार्ययोजना की बैठक में राज्य ने केंद्र को लिखित रूप से प्रधानाध्यापकों की रिक्तियों को विभागीय परीक्षाओं व मानकों के आधार पर प्रोन्नति देकर भरने की बात कही है।

60 फीसदी पदों के लिए ऑपरेशन कायाकल्प, बच्चों की हाजिरी, स्कूल का सैट स्कोर, मिशन प्रेरणा के अन्य बिंदुओं को मानक बनाया गया है।

Exit mobile version