Site icon Basic Shiksha Parishad

How to Prerna DBT Feeding in Hindi | प्रेरणा डीबीटी फीडिंग कैसे करें

How to Prerna DBT Feeding in Hindi | प्रेरणा डीबीटी फीडिंग कैसे करें

आप सभी के सहयोग हेतु🙏

📱 *प्रेरणा DBT* 📱

प्रेरणा डीबीटी दो चरणों में पूर्ण किया जायेगा
👉🏻पहला *prerna up.in* पर अपने विद्यालय के समस्त नये नामांकन कक्षावार *new students enrolment* में जा कर पूर्ण कर लेने है।
🎤 दूसरा अपने मोबाइल में *Prerna DBT* एप इंस्टॉल करना है अगर पहले से ये एप हो तो अनइंस्टॉल कर ले और पुनः नया DBT एप इंस्टॉल कर ले।
🎯 एप को *open* करेगे
🎯 प्रेरणा आधार डीबीटी का window open हो जायेगा
1. Select district में *FATEHPUR* और next का बटन दबाएं
2. *Enter mobile no.* में MDM में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और next बटन दबाएं
3. 6 अंकों का *OTP* प्राप्त होगा उसको भरना है।
4. *4 अंकों का pin* बनाना है।
5. अब user ID में मोबाइल नंबर ऑटोफिल आएगा केवल 4 अंकों का जो pin बनाया था उसे डाल कर लॉगिन करना है।
🎯 टीचर अपडेट में *add Teachers* और *Remove Teachers* का कार्य कर लेना है। नए Teachers को *add* और जो Teachers school में नहीं है उनको *Remove* कर देना है।
🎯 *Student verification by Teachers* का window खुल जायेगा जिसमें आप बच्चों को *verify* और *dropOut* का ऑप्शन दिखेगा अगर कोई बच्चें का नाम हटवाना है तो ड्रापआउट करें अन्यथा सभी बच्चों को verify कर ले।
🎯टीचर्स Allot में कक्षावार अलग अलग टीचर्स को *class allot* कर लेंगे जिससे काम जल्दी किया जा सके।
🎯 *अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें* का ऑप्शन आ जायेगा इससे पहले आप उस कक्षा का नामांकन देख ले सही शो हो रहा है या नहीं अगर सही तो कोई बात नही अन्यथा आपको ऊपर *edit* का ऑप्शन मिलेगा जिस को ओपन कर वर्तमान का नामांकन 2021-22 भर देंगे।
🎯 *अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें* वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
🎯 आगे का window खुल जायेगा और *विवरण भरें* पर क्लिक करें ।
🎯 बच्चें की डिटेल्स खुल कर आपके सामने आ जाएगी
सबसे पहले आप बच्चें के गांव एरिया का *pin code* डालना।
🎯उसके बाद *राशन कार्ड* select करेंगे जो भी अभिभावक के पास उपलब्ध हो।
🎯 अब अगर बच्चें की फीड डिटेल्स सही है तो *NO* पर क्लिक करेंगे अन्यथा गलत होने पर *yes* पर क्लिक करेंगे और ये सारी detals सही कर सकते है जैसे 👉🏻 *DOB/ SR No/ Gender/ Name /Class* ।
🎯 अब DBT में उपयोग हेतु अभिभावक से प्राप्त की गई आधार की छायाप्रति विद्यालय में संरक्षित है के लिए *box* में टिक करेगें।
🎯 बच्चें का अभिभावक से क्या *संबंध* है उसे क्लिक करना है।
🎯 *scan aadhar card* पर क्लिक करें और फोटो कापी में बनें *QR code* को *scan* करें अभिभावक की सभी detals ऑटोमेटिक फिल हो जाएंगी।
🎯अन्यथा मैनुअल भी भर सकते है।
👉🏻 *नोट आधार number वही भरना है जो बैंक अकाउंट से लिंक हो तथा उसी नाम से बैंक खाता उपलब्ध हो।*
🎯 अभिभावक का मोबाइल नंबर भरना होगा और *verify aadhar* पर क्लिक करेंगे आपका आधार *verify* हो जायेगा।
🎯 *Bank information*
आधार से जुड़े बैंक खाते का *IFSC code* भरेंगे तो बैंक का नाम/ शाखा / बैंक पता ऑटोफिल हो जायेगा
आपको बैंक खाता संख्या भरना है फिर कन्फर्म खाता संख्या भरना है और *Update and save* पर क्लिक करेंगे।
🎯बच्चें और अभिवभावक खाता संबंधी समस्त डिटेल्स complete हो जाएंगी।
🎯इसी प्रकार प्रत्येक बच्चें की detals फिल करनी है।

धन्यवाद।🙏🏻

Exit mobile version