Site icon Basic Shiksha Parishad

JNU राजद्रोह केस: कन्हैया , उमर खालिद समेत कई के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

 

जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) राजद्रोह मामले में दिल्ली पुलिस ने विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सोमवार (14 जनवरी, 2019) को पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस एक भारी बक्से में कागजात लेकर पहुंची। 1200 पन्नों की चार्जशीट भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुई है, कन्हैया के अलावा उनके सहयोगी उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, शहला राशिद, डीएमके नेता डी राजा की बेटी अपराजिता राजा, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, राइया रसूल और बशील भट समेत कुछ और लोगों के नाम हैं।

कन्हैया व उनके साथियों के खिलाफ दाखिल कराई गई यह चार्जशीट उस एफआईआर पर आधारित है, जो कि जेएनयू परिसर में नौ फरवरी 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम को लेकर दर्ज हुई थी। एफआईआर के मुताबिक, उस दिन संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देने के विरोध पर कथित रूप से देश-विरोधी नारेबाजी हुई थी। ऐसा तब हुआ था, जब इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिकायत पर प्रशासनिक विभाग ने कार्यक्रम को लेकर अनुमति देने से इन्कार कर दिया था।

https://twitter.com/abhishekangad/status/1084740597695406084?s=20

Exit mobile version