Site icon Basic Shiksha Parishad

UPSC भर्तियां 2019: 153 पदों पर निकली नौकरियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन, पढें 10 खास बातें

UPSC भर्तियां 2019: 153 पदों पर निकली नौकरियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन, पढें 10 खास बातें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कुल 153 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर लेक्चरर समेत अन्य पद भरे जाएंगे। ये सभी पद विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2019 हैं। योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आगे पढ़ें : 

1. एग्जामिनर ऑफ ट्रे़ड मार्क्स एंड जियोग्राफिकल इंडिकेशन, पद : 65 (अनारक्षित : 28)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से लॉ विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अनुसार दिया जाएगा।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

2. असिस्टेंट प्रोफेसर (बायोकेमिस्ट्री), पद : 12 (अनारक्षित : 07)
असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी), पद : 13 (अनारक्षित : 03)
असिस्टेंट प्रोफेसर (एंडोक्रिनोलॉजी), पद : 11 (अनारक्षित : 03)
असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूक्लियर मेडिसिन), पद : 05 (अनारक्षित : 04)
असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑर्थोपेडिक्स), पद : 18 (अनारक्षित : 09)
असिस्टेंट प्रोफेसर (पल्मोनरी मेडिसिन ), पद : 18 (अनारक्षित : 09)
असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पोर्ट्स मेडिसिन ), पद : 01 (अनारक्षित)
असिस्टेंट प्रोफेसर (ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पिरेटरी मेडिसिन), पद : 02 (अनारक्षित)
वेतनमान (उपरोक्त आठ पद) : पे मैट्रिक्स लेवल-11 के अनुसार दिया जाएगा।
आयु सीमा (उपरोक्त आठ पद) : अधिकतम 40 वर्ष।

असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी), पद : 02

2. आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष।

3. असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियो डायग्नोसिस), पद : 14 (अनारक्षित : 08)
योग्यता (उपरोक्त दस पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/एमएस डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 45 वर्ष।

4. सीनियर लेक्चरर (इम्युनो हेमेटोलॉजी), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/एमएस/डीएम डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए। 
वेतनमान : 37,400 से 67,000 रुपये। ग्रेड पे 8600 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 53 वर्ष।

5. चयन प्रक्रिया
– योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 
– इसके लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा। 

6. आवेदन शुल्क
– 25 रुपये। शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में कैश/ मास्टर क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ वीजा/मास्टर कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
– एससी/ एसटी/ शारीरिक अशक्त और महिला आवेदकों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।  

7. यहां देखें नोटिफिकेशन
– नोटिफिकेशन देखने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर लॉगइन करें। 
– यहां होमपेज पर दाईं तरफ आपको ‘वॉट्स न्यू’ सेक्शन नजर आएगा। इसमें ‘व्यू ऑल’ लिंक पर क्लिक करें। 
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Advertisement No.15 – 2019 लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
– खुलने वाले नए वेबपेज पर ‘डॉक्यूमेंट्स’ शीर्षक के तहत मौजूद पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।  ऐसा करने पर पद से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। 
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता जांच लें। 

8. आवेदन प्रक्रिया
–  वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) पर लॉगइन करें। फिर नए वेबपेज पर मौजूद ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS लिंक पर क्लिक करें। 
–  इसके बाद नए वेबपेज पर आपको Advertisement No. : 15/2019 के तहत पदवार अप्लाई लिंक दिखाई देंगे। 
– अपनी योग्यता के अनुसार चयन किए गए पद के आगे मौजूद अप्लाई नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा।
– इस पेज पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इसके बाद सबसे नीचे दिए गए नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
– क्लिक करते ही दिशा-निर्देशों से संबंधित एक और वेबपेज खुलेगा। इसे भी पढ़कर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
– इसी प्रकार तीसरे वेबपेज पर भी दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करें और प्रोसीड बटन दबाएं। 
– अब उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
– ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें। इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद सेव एंड कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
– इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें और इसके बाद प्राप्त यूजरआईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर आवेदन पत्र खोलें। 
– अब ऑनलाइन आवेदन पत्र को निर्देशानुसार भरें और निर्धारित साइज के अनुरूप फोटो, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैनकॉपी अपलोड करें।
– भरे हुए आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई सभी जानकारियों को एक बार पुन: जांच लें। 
– पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद इसे सब्मिट करें और अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।  

9. खास तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 28 नवंबर 2019 

10. अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.upsc.gov.in
      www.upsconline.nic.in

Exit mobile version