Site icon Basic Shiksha Parishad

KVS, CBSE और NCERT में 18 हजार से अधिक पद हैं खाली, संसदीय समिति ने कहा भरने के लिए चलाएं अभियान

समिति ने कहा है कि शिक्षकों की रिक्तियों से स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों के अनुपात पर असर पड़ता है और इससे मौजूदा शिक्षकों पर ज्यादा बोझ पड़ता है।

KVS,CBSE,NCERT Recruitment 2021: संसद की एक समिति ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) , नवोदय विद्यालय समिति (NVS), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCRT) में काफी संख्या में खाली पदों को लेकर चिंता जाहिर की। साथ ही इन पदों को भरने के लिए एक रिक्रुटमेंट ड्राइव चलाने की भी सिफारिश की है।

मिशन प्रेरणा ट्रेनिंग:- 31 मार्च तक दीक्षा प्लेटफार्म में मिशन प्रेरणा के ऑनलाइन कोर्सेज करें पूर्ण यहां से प्राप्त करें सीधे ट्रेनिंग के लिंक

संसद में इस सप्ताह पेश शिक्षा, बाल, महिला, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह सिफारिश है। समिति ने ध्यान दिलाया है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में कुल 13949 पद रिक्त हैं। कुल रिक्त पदों में से 5991 पद टीचर के हैं। 31 दिसंबर 2020 तक शिक्षकों के रिक्त पदों में से 587 आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के थे जबकि 1611 OBC वर्ग के, 898 SC वर्ग के, 450 ST वर्ग के तथा 165 दिव्यांग श्रेणी के थे

इसी प्रकार से नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में 3407 पद खाली हैं जिनमें से 671 अOBC वर्ग के, 414 SC वर्ग के, 351 ST वर्ग और 176 दिव्यांग श्रेणी की हैं ।जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में 929 पद रिक्त हैं जबकि राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCRT) में 1644 पद खाली हैं तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (NIOS) में 171 पद रिक्त हैं ।

Exit mobile version