Site icon Basic Shiksha Parishad

मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज

*|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||*

*ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला* शुरू की गयी है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से *हर रविवार सुबह 10 बजे* साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।

नीचे दिए चित्रों में यह बताया गया है कि इस नई श्रृंखला में *शिक्षक, मेंटर एवं ‘प्रेरणा साथी’* क्या-क्या कदम उठा सकते हैं। इसका पूर्ण उपयोग करें।

आप सभी इस नयी श्रृंखला की *अनेक गतिविधियों को करने के लिए निम्न लिंक* का प्रयोग कर सकते है –
1. *प्रेरणा लक्ष्य ऐप* को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/PrernaLakshyaApp
2. *दीक्षा ऐप* को डाउनलोड करने के लिए – bit.ly/DIKSHA_App
3. *प्रेरणा साथी* के रजिस्ट्रेशन के लिए – bit.ly/PrernaSaathi

इसके साथ ही *कक्षा 1-8 के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज* होगा। पहला क्विज *5 जून, 2021 (शनिवार)* को करें।

1. कक्षा 1-2: http://bit.ly/ePathshalaQuiz1-2
2. कक्षा 3-5: http://bit.ly/ePathshalaQuiz3-5
3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8

तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, – *घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।*

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Exit mobile version