Site icon Basic Shiksha Parishad

राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा : यह छात्रवृत्ति सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के गरीब बच्चों(डेढ़ लाख रुपये वार्षिक) के लिए है।यह छात्रवृत्ति सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के गरीब बच्चों(डेढ़ लाख रुपये वार्षिक) के लिए है।

🌀राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा🌀

💁🏻‍♂️ इस परीक्षा को पास करने पर 1000रुपये प्रति माह मिलता है। फिर भी जितनी छात्रवृत्ति(15143रुपये) है, उतने फार्म भी नहीं डाले जाते। पिछले साल इसमें मात्र 9661 फार्म भरे गये और मात्र 8766 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 3451 का चयन किया गया।
यह छात्रवृत्ति सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के गरीब बच्चों(डेढ़ लाख रुपये वार्षिक) के लिए है।
31 अक्टूबर तक इसका फार्म भरा जाता है। नवम्बर के प्रथम रविवार को इसकी परीक्षा होती है। क्वालिफाईंग अंक पाने वालों को पास किया जाता है।
👉🏻 फार्म के साथ जाति, आय और कक्षा सात का अंक पत्र(55% न्यूनतम अंक) लगाना जरूरी है। इसलिए कक्षा आठ के जिन बच्चों का फार्म भरना है,उसके पिता की आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी है।
इसलिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकगण अधिक से अधिक फार्म भरवायें।
अपने विद्यालय के बच्चों का फार्म भरने के लिए अपने जिला मुख्यालय के जीआई सी/ डीआईओएस कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

💁🏻‍♂️ ऑनलाइन फॉर्म भरने की लिंक
http://entdata.in/

रजिस्ट्रेशन- 26 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ
परीक्षा तिथि- 13 दिसम्बर 2020

Exit mobile version