Site icon Basic Shiksha Parishad

दीक्षा पर नए 6 प्रशिक्षण मॉड्यूल जारी, 31 जुलाई तक प्रशिक्षण को पूर्ण करना है अनिवार्य

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों तक उच्चतम प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए SPO एवं SCERT द्वारा ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह एवं आधारशिला पर कई उच्च स्तर के प्रशिक्षण बनाकर दीक्षा पर उपलब्ध कराये गए हैं। यह प्रशिक्षण संक्षिप्त एवं सटीक हैं एवं 10 से 15 मिनट की अवधि में सम्पूर्ण किये जा सकते हैं। इन्हें बनाने की प्रक्रिया से लेकर अपलोडिंग एवं टैगिंग में शिक्षक एवं डाइट फ़ैकल्टी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, ARP, SRG एवं DIET मेंटर द्वारा ये कोर्स अनिवार्य रूप से किये जाने हैं।

पहले बैच में नीचे दिए गए 6 प्रशिक्षण लांच किये जा रहे हैं :
क्लिक करके डायरेक्ट दीक्षा एप में खोलें –



1. संसाधनों से पूर्ण कक्षा-कक्ष का वातावरण
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210423808942080187



2. कक्षा प्रबंधन एवं बैठक व्यवस्था
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210426640089088193



3. रोचक प्रस्तावना
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320361056983449614368



4. शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388871052492815149



5. शैक्षिक गतिविधियों / नवाचारों का उपयोग
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388610943385614221



6. प्रश्न पूछना
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320392091791360016414

Exit mobile version