Site icon Basic Shiksha Parishad

दीक्षा ऐप पर शिक्षकों का नया प्रशिक्षण लांच, 30 सितम्बर तक पूर्ण कर सकते है प्रशिक्षण, सभी शिक्षकों को कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य तथा लिंक सहित देखे

नए दीक्षा शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में :

समस्त प्राचार्य डाइट / BSA / BEO / DC / SRG / ARP / DIET मेंटर/ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक कृपया ध्यान दें :

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों तक उच्चतम प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए निरंतर दीक्षा पर कोर्स उपलब्ध कराये जाते हैं।


इसी क्रम में विद्यालय खुलने पर की जाने वाली शिक्षण गतिविधियों को समझने के लिए 15 सितम्बर 2021 को एक नया कोर्स लांच किया जा रहा है।

जैसा कि आप जानते हैं कोविड-19 महामारी के कारण एक लंबे अंतराल के पश्चात विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है। कोविड महामारी के दौरान लम्बे समय तक बच्चों के लिए विद्यालय बन्द होने के कारण उनकी दक्षताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।


इस चुनौती को स्वीकार करते हुए शिक्षक विद्यालय स्तर की गतिविधियों को किस प्रकार संचालित करेंगे यह इस कोर्स में बताया गया है। यह प्रशिक्षण संक्षिप्त हैं एवं 60 मिनट की अवधि में सम्पूर्ण किया जा सकते हैं। इस प्रशिक्षण को 30 सितम्बर तक सम्पूर्ण किया जा सकता है

कोर्स का लिंक

👇👇
👉https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3133667547982479361296

Exit mobile version