Site icon Basic Shiksha Parishad

पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं, सदन में गूंजा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का मुद्दा : डॉ. शर्मा

लखनऊ। विधान परिषद में प्रश्न प्रहर के दौरान सपा के सदस्य डॉ. मान सिंह यादव ने पुरानी पेंशन स्कीम का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। 75 हजार रुपये के वेतन से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को 650 रुपये की पेंशन मिल रही है। भाजपा के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, सरकार को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि सरकारी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेगी या नहीं।

वित्त राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम में सरकार ने अपना शेयर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है । निवेश पीएफआरडीए के माध्यम से किया जा रहा है। बेहतर रिटर्न मिल रहा है। नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि फिलहाल पुरानी पेंशन लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

Exit mobile version