Site icon Basic Shiksha Parishad

शिक्षकों का समायोजन वेबसाइट पर जारी करने का दिया आदेश

प्रयागराज: शिक्षकों की कमी बच्चों की पढ़ाई में आड़े न आए उसके मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में समायोजन के आदेश हुए हैं। पूरा जोर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करके पठन-पाठन दुरुस्त करने पर है। समायोजन को लेकर अभी तक हुए कार्यो का ब्योरा विद्यालयवार छात्रों की वास्तविक उपस्थिति के साथ परिषद की वेबसाइट में अपलोड करने का फरमान जारी हुआ है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के समस्त बीएसए को समायोजन का ब्योरा वेबसाइट में अपलोड करने के साथ सारी सूचना ई-मेल के जरिए 28 जून शुक्रवार की शाम चार बजे तक परिषद कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। कहीं बच्चों की संख्या के अनुरूप शिक्षक कम होते हैं। कहीं शिक्षकों की संख्या बच्चों के अनुपात में अधिक होती है। पढ़ाई पटरी पर नहीं आ पाती। मौजूदा शिक्षा सत्र में यह गड़बड़ी दूर करने के लिए शिक्षकों के समायोजन का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए 17 जून को शासन का आदेश हुआ है। समायोजन कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है। परिषद की सचिव रूबी सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी किया है।

Exit mobile version