Site icon Basic Shiksha Parishad

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रेषित धनराशि को प्रबंध पोर्टल पर अंकित करने के संबंध में।


सभी BSA

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्री-प्राइमरी के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों हेतु धनराशि जिला परियोजना कार्यालय को भेजी गयी है, जिसके व्यय का अंकन प्रबंध पोर्टल में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। किंतु दिनांक 28.03.2022 को प्रबंध पोर्टल में प्री-प्राइमरी मद में अंकित व्यय का विश्लेषण करने पर पाया गया है कि कतिपय जनपदों द्वारा अद्यतन व्यय प्रबंध पोर्टल पर पूर्ण रूप से अंकित नहीं किया गया है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है (सूची संलग्न)

तद्कम में निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31 मार्च 2022 तक प्री-प्राइमरी से संबंधित व्यय प्रबंध पोर्टल पर अंकित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में व्यय अंकित न होने पर जनपद स्तर पर उत्तदायित्व का निर्धारण जायेगा। अतः प्रकरण को प्रथम वरीयता देते हुए प्रबंध पोर्टल पर व्यय विवरण अंकित कराना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version