railway recruitment JE 2019: जानें आरआरबी जेई भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा से जुड़ी जानकारी

रेलवे में जेई समेत चार पदों के लिए 13,487 रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार सुबह से शुरू हो गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जेई के 12,844, जेई आईटी के 29, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस) के 227 और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के 387 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी की रात 11:59 बजे तक किया जा सकेगा।

आरआरबी के चेयरमैन एसएमए नकवी के अनुसार रेलवे में जेई समेत तकनीकी पदों के लिए भर्ती में अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन पदों की शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए। आरआरबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही अभ्यर्थियों के आवेदन शुरू हो गए।

आरआरबी के अफसरों का मानना है कि आवेदन लाखों की संख्या में हो सकते हैँ। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका महीने भर दिया गया है। इस भर्ती के लिए भी दो चरण की परीक्षा से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा। पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा अप्रैल-मई में कराने का संकेत दिया गया है। पहले चरण में पास होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मौका दिया जाएगा। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी की जाएगी। तीन सवालों के जवाब गलत होने पर एक सही उत्तर का नंबर काट लिया जाएगा।

यहां जानें आवेदन से जुड़ी ये 7 खास बातें:

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आपका अपना मोबाइल नबंर और एक वैलिड और एक्टिव पर्सनल ईमेल आईडी होनी चाहिए। यही नहीं भर्ती प्रक्रिया के दौरान यह एक्टिव रहनी चाहिए, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।

2. रजिस्ट्रेशन के दौरान वैलिडेशन के लिए उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा।

3.रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और आरआरबी की जानकारी को आप एडिट नहीं कर सकते हैं।

4.फीस पैमेंट और डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सफलता पूर्वक पूरी होगी। आखिरी फाइनल सब्मिट करने के बाद प्रिव्यू बटन इनेबल होगा, जिससे उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन को देख सकते हैं और उसका प्रिंट ले सकेंगे।

5.आपको बता दें कि एससी/एसटी, महिला और शारीरिक रूप से अशक्त के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।

6.ये होना चाहिए डॉक्यूमेंट्स का साइज:
ये होगा उम्मीदवारों की स्कैन पासपोर्ट साइज फोटों का साइज: 20kb-50kb
ये होगा उम्मीदवारों की स्कैन हस्ताक्षरका साइज: 10kb-40kb
ये होगा उम्मीदवारों की स्कैन एससी /एसटी सर्टिफिकेट का साइज : 50kb to 100kb
इस बात का ध्यान रखें कि आपके डॉक्यूमेंट्स JPG/JPEG फॉर्मेट में होने चाहिए।

7.ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें:

RRB JE ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन शुरू: 2 जनवरी 2019
RRB JE ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2019
RRB JE ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस देने की तारीख:  2 जनवरी 2019
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस देने की आखिरी तारीख:  5 फरवरी 2019
एप्लीकेशन फीस एसबीआई बैंक चालान के जरिए देने की तारीख: 2 जनवरी 2019-2 फरवरी 2019
एप्लीकेशन फीस पोस्ट ऑफिस चालान के जरिए देने की फीस: 2 जनवरी 2019-4 फरवरी 2019
आवेदन सब्मिट करने की आखिरी तारीख: 7 फरवरी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.