Site icon Basic Shiksha Parishad

उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय : छह अगस्त को कराई जाएगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, 29 जून ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय : छह अगस्त को कराई जाएगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, 29 जून ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2022-23 बीएड सामान्य व बीएड स्पेशल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को प्रस्तावित की है। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट www.uprtou.ac.in के माध्यम से 29 जून तक आवेदन का मौका दिया गया है। उसके बाद विलंब शुल्क के साथ नौ जुलाई तक फार्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने इसका विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है।

विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ निदेशक नीरांजली सिन्हा ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा शुल्क सामान्य व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपये है। विलंब शुल्क के साथ 1500 रुपये जमा होंगे। इसी तरह अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 900 रुपये और विलंब शुल्क के साथ 1200 रुपये आनलाइन जमा करने होंगे।


इन तिथियों का रखें ध्यान

29 जून: आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

नौ जुलाई : विलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

10 से 14 जुलाई : आनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन की अवधि

21 जुलाई : विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करना

छह अगस्त: प्रवेश परीक्षा की तिथि (संभावित)

अगस्त के तीसरे सप्ताह: वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होना
सितंबर के प्रथम सप्ताह से प्रवेश परामर्श का प्रारंभ

Exit mobile version