Site icon Basic Shiksha Parishad

सरल ऐप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें व सरल ऐप डाउनलोड करें

SARAL App download here 👆

जो आईडी सरल ऐप में है वो वही id है जो प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करके स्टूडेंट्स आईडी है एक ही नाम वाले बच्चों की आईडी का मिलान प्रेरणा पोर्टल की आईडी से करते हुए दोनो की पहचान आसानी से कर लें।

सरल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 👆

सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक ध्यान दें आप सभी आज ही अपने मोबाइल में Saral App download करके सूची में दिए गए आईडी पासवार्ड से लॉगिन करके देख लीजिए यदि कोई समस्या आ रही हो तो ग्रुप पर लिखकर भेजे। बच्चों की जो आईडी सरल ऐप में है वो वही आईडी है जो प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करने पर स्टूडेंट्स Uniqe no में आईडी है एक ही नाम वाले बच्चों की आईडी का मिलान प्रेरणा पोर्टल की Uniqe आईडी से करते हुए दोनो की पहचान आसानी से कर लें।* *_साथ ही साथ प्रेरणा पोर्टल से ही सभी बच्चों की सूची डाउनलोड कर के कक्षा वार फिल्टर कर लें। बाकी सभी कॉलम को डिलीट करके ,नाम, SR No, पिता का नाम, स्टूडेंट्स आईडी, वाला कॉलम आदि की सूची का प्रिंट आउट निकाल लें। उसका मिलान सरल ऐप में दी गई आईडी से कर लें यदि कोई डिफरेंस हो या अन्य कोई समस्या हो तो आज ही अवश्य सूचित कर दें।

सरल ऐप का लिंक:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.up_saralapp

सरल ऐप से संबंधित समस्या के लिए इस नंबर पर आप लोग कॉल कर सकते हैं।
यह नंबर आप स्कूल के अध्यापकों को शेयर कर दें,
05223538777
🔴 बच्चों के 9 अंकों की आईडी प्रेरणा पोर्टल पर भी उपलब्ध है वहां से भी देख सकते हैं।
🔴 जिन बच्चों की 8 डिजिट की आईडी आ रही थी तो वह ऐप को लॉगआउट कर के लॉगिन कर ले 9 डिजिट की आईडी दिखने लगेगी

Exit mobile version