Site icon Basic Shiksha Parishad

बेसिक शिक्षा विभाग:- दीपावली के बाद ही खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, सरकार छोटे बच्चों पर नहीं लेना चाहती कोई रिस्क, मंथन जारी

बेसिक शिक्षा विभाग:- दीपावली के बाद ही खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, सरकार छोटे बच्चों पर नहीं लेना चाहती कोई रिस्क, मंथन जारी

बेसिक में अवकाश तालिका

गोरखपुर। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को दीवाली बाद खोलने की तैयारी है। शासन स्तर पर मंथन किया जा रहा है।

शासन ने फिलहाल 19 अक्तूबर से नौंवी से बारहवीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है। बड़े बच्चों की निगरानी की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो एक महीने बाद से छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। बेसिक शिक्षामंत्री ने रविवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में कहा कि एहतियात के तौर पर छोटी कक्षाओं के स्कूल नहीं खोले गए हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। आने वाले एक महीने में इसमें और कमी आएगी। तभी छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना मुनासिब होगा।

Exit mobile version