69000 SHIKSHAK BHARTI : लखनऊ कोर्ट में सुनवाई की पल-पल की लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें व पेज को रिफ्रेश करते रहें

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट : लखनऊ कोर्ट में सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश

69000 केस विवरण:-

ADDITIONAL CAUSE LIST

(Lucknow Bench)

24/09/2019

COURT NO. 1

HON’BLE MR. JUSTICE PANKAJ KUMAR JAISWAL

HON’BLE MR. JUSTICE IRSHAD ALI

SPECIAL APPEAL

No.-1

156-2019 RAGHVENDRA PRATAP SINGH and

Vs. STATE OF U.P.THROU.PRIN.S ECY.(BASIC EDUCATION) LKO.AND

👉 कोर्ट नंबर 1 में फ्रेश केस की सुनवाई प्रारम्भ हो चुकी।

👉69000 केस एडिशनल कॉज लिस्ट में नंबर 1 पर लगा है।

👉 अभी फ्रेश केस नंबर -10 सुना जा रहा है……..

👉12:30 पर केस टेकअप होगा, Ag साहब 12 बजे के बाद ही होंगे उपस्थित

👉महाधिवक्ता जी के लिए सरकारी पक्ष ने मांगा थोड़ा समय 12 के बाद पुनः केस टेकअप होगा । विभागीय अधिकारी CSC सरकार की ओर से मौजूद

👉 Ag साहब कोर्ट रूम में

#69000

👉 महाधिवक्ता महोदय व अन्य अधिवक्ता आज कोर्ट रूम में

👉सुनवाई शुरू

*महाधिवक्ता(AG SIR) डैश बोर्ड पे

👉 महाधिवक्ता जी कोर्ट में आनंद बनाम स्टेट के केस को ब्रीफ कर रहे हैं जिसमे sm को दो मौके, some wtg और age relaxation की बात की गई है।।।

👉मिनमम मार्क डिसाइड बाई गवरनेट टाईम टू टाईम मिनमम क्वालीफाई मार्क प्रस क्राईबड बाई गवरनेट आर्डर minimum= below than 50%

👉बेसिक नियमावली पर AG साहब बोलते हुए।

सरकार को कटऑफ लगाने का पूरा अधिकार है। ऐसा नियमावली में लिखा है

👉Ag सर बोले सरकार को कट ऑफ तय करने का पूरा अधिकार। नियमावली में साफ लिखा गया है।

👉मिनमम मार्क डिसाइड बाई गवरनेट टाईम टू टाईम मिनमम क्वालीफाई मार्क प्रस क्राईबड बाई गवरनेट आर्डर

👉कोर्ट ने AG साहब से वही पुराना सवाल दोहराया परीक्षा के बाद पासिंग मार्क्स क्यों लगाई गई।

👉[कोर्ट ने AG साहब से वही पुराना सवाल दोहराया परीक्षा के बाद पासिंग मार्क्स क्यों लगाई गई।

👉फस्ट इक्जाम 40/45एस एम वेटस गिवेन बाई गवरनमेट

👉Ag सर बोले सरकार को कट ऑफ तय करने का पूरा अधिकार। नियमावली में साफ लिखा गया है।

👉RTE पर बहस करते हुए Ag साहब

👉दोनों परीक्षा पूरी तरह से अलग 68500-vS-69000 एक एक पॉइंट पे अच्छे से तर्क

👉न्यूनतम अंक का मतलब 40%-®-45% नही पासिंग मार्क सदैव न्यूनतम ही होता है।– 🔽 महाधिवक्ता महोदय

अभ्यर्थी की संख्या पे तय होता है

👉जोरदार बहस चलती हुई

👉भारांक और दोनों परीक्षाओं की तुलना न्यायालय के समक्ष रख रहे हैं महाधिवक्ता

👉This exam is multiple choice question based including large number of candidates & minimum is minimum whether it’s 40 45 or60 65

👉सुनवाई रुकी, लंच टाइम।

👉लंच के बाद फिर 2:15PM से सुनवाई।

👉शेष अपडेट after lunch ….

👉सुनवाई रुकी लंच टाइम।

सुनवाई पुनः शुरू

👉लंच बाद पुनः महाधिवक्ता समेत पूरा पैनल कोर्ट रूम में.

👉सुनवाई पुनः शुरू

👉Ag साहब बहस करते हुए

👉मारवाड़ के आर्डर पर बहस करते हुए Ag साहब

👉टीम द्वारा उपलब्ध कराए गए मारवाह केस का रेफरेंस भी महाधिवक्ता जी द्वारा न्यायालय के समक्ष रखा गया

👉सरकार पहले ही बात चुकी है समय समय पर पासिंग मार्क निर्धारित किया जायेगा -AG

👉महाधिवक्ता पक्ष रख रहे हैं, सरकार की तरफ से राघवेंद्र सिंह पक्ष रख रहे

👉एजी साहब प्रत्येक पैरा को बेंच को समझा रहे हैं और बेंच ने अभी भी कोई टिप्पणी नहीं की है, कोई भी क्रॉस सवाल, बेंच अभी भी संतुष्ट है।

👉नियम बदला तब माना जाता जब रिजल्ट जारी होता, तब अगर कोई छेड़छाड़ होती। पासिंग मार्क्स सभी के लिये बिना रिजल्ट देखे लगाई गई- एजी सर।

👉जिसको भारांक मिल रहा है उसी ने कट ऑफ को चैलेंज किया है ,जो लाभ में है वही और लाभ मांग रहा है….AG (गेम चेंजर)

👉कोर्ट का महाधिवक्ता को जवाब….मारवाह का जजमेंट इस केस में कोरिलेट नहीं कर रहा है।

👉के मंजू श्री को भी जस्टिस इरशाद साहब ने किया दरकिनार, बोले प्रोसेस स्टार्ट होने के बाद नहीं लगा सकते पासिंग मार्क

👉जब हमें भारांक देने का अधिकार है तो cutoff लगाने का अधिकार भी हमे ही है, सब कुछ किसी विशेष पक्ष को ही नही दिया जा सकता इसमें अन्य प्रकार के अभ्यर्थी भी है।।

👉AG- हमने समानता और योग्यता के लिए यह कट ऑफ लगाया है.

👉👉यदि पहले कोई कटऑफ होती और उसे हटाया जाता तो रूल आफ गेम चेंज होता यहाँ ऐसा कुछ नहीं है। AG

👉यदि पहले कोई कटऑफ होती और उसे हटाया जाता तो रूल आफ गेम चेंज होता यहाँ ऐसा कुछ नहीं है। AG

👉 नियमावली के अनुसार केवल एक कटऑफ होगा हमने बस वही रखा , कोई बदलाव नहीं किया, क्योंकि पहले कोई कटाव था ही नहीं:-AG

~★महाधिवक्ता महोदय

60/65% cutoff सबके लिए , ना की सिर्फ शिक्षामित्र के लिए

AG Sir

सब कुछ किसी विशेष पक्ष को ही नही दिया जा सकता इसमें अन्य प्रकार के अभ्यर्थी भी है

👉के मंजूश्री जजमेंट पर जस्टिस इरशाद अली सहमत नही…कहा प्रोसेस स्टार्ट होने बाद क्यों लगाया पसिंगमार्क

आखिर AG साहब ने कबूल कर ही लिया कि ये पासिंग मार्क SM को रोकने के लिए था।

👉

एजी साहब जब आर्डर पर आर्गु देते है तो इरशाद साक्षब का कमेंट आ जाता है कि यह बाते सिंगल बेंच मे हो चुकी है।एजी ने कहा पासिंग लगाने का पावर कोर्ट ने दिया है इरशाद साहब ने कहा पावर दिखाओ कंहा लिखा है एजी साहब इधर उधर देख रहे है।

👉 वो लोग सिर्फ एक बात को लेकर लड़ रहे हैं कि बीच मे खेल के नियम नही बदलते …जो कि AG साहब ने क्लियर कर दिया।

👉 उनके पास यही प्लस पॉइंट रहा हमेसा की GO में कट ऑफ की बात नही की..वो भी Ag ने बता दी

👉जज इरशाद अली जी के आदेश पे एजी सर गवर्नमेंट के पावर को बता रहे है

👉क्विशचन इज नाट इट डिक्लियर बाई सचिव अपर डायेरक्टर

क्विशचन इज दैट ह्वाई आफ्टर इक्जाम इरशाद सर

👉जज इरशाद अली जी के कहने पर सरकार की शक्तियों को डिस्क्राइब कर रहे है महाधिवक्ता महोदय।

#

69000

Pb राहुल दत्ता के आर्डर को दिखाया जिसमे cuttoff बाद में लगाया गया

👉राहुल दत्त आर्डर पे बहस

राहुल दत्त केस में कटऑफ बाद में लगा था

👉69000🚩 एक एक करके सारे कुतर्कों के खिलाफ तर्क मजबूती से रख रहे हैं महाधिवक्ता फिर वह अनुभाग सम्बन्धी विवाद हो या फिर violation of rules.
प्रोसेस अभी शुरू नही हुवा, विज्ञापन आना बाकी है-AG
👉AG सरकार के रूल बुक दिखाते हुए सचिव भी सरकारी आदेश जारी कर सकता है
👉अभी AG को सुना जा रहा है।
👉भारांक की समस्या से बाहर हो रहे अभ्यर्थियों की समस्या पर AG सर की बातों से सहमत कोर्ट , शिक्षामित्रों के साथ नहीं हो रहा भेदभाव।
👉👉भारांक की वजह से सामान्य प्रतियोगी बाहर हो जा रहे है
जज संतुष्ट
👉फ़िलहाल सिंगल बेंच के जजमेंट पे ही बहस चल रही
👉👉Ag साहब का सबमिशन पूरा..
👉महाधिवक्ता सर् का सबमिशन खत्म हुआ और अब टीम के सीनियर अधिवक्ता प्रशान्त चन्द्रा सर् पुनः अपना पक्ष रखने जा रहे हैं।
👉चन्द्रा सर शुरू
👉👉चंद्रा सर अपनी बहस को दोहरा रहे है
कटऑफ मैटर को जज को समझा रहे है।
👉पंकज कुमार जायसवाल जी ने कहा कि कोई टैग केस नही सिर्फ कट-ऑफ को सुना जाएगा
👉👉कल की तारीख़
टू बी कंटिन्यूड………
👉अगली डेट 26 सितम्बर
2:15 मिनट से लगातार एडिसनल

69000 Shikshak Bharti : 69000 सरकार की तैयारी अधूरी का हवाला देते हुए माननीय महाधिवक्ता(AG)महोदय कोर्ट से आग्रह करके 19 सितंबर अगली डेट मुक़र्रर करा ली, पढें कोर्ट में आज क्या हुआ

69000 शिक्षक भर्ती लाइव कोर्ट अपडेट : कट ऑफ मामले पर सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश

👉केस विवरण
कोर्ट नंबर -1, नंबर -3
जजों के नाम:- HON’BLE MR. JUSTICE PANKAJ KUMAR JAISWAL, HON’BLE MR. JUSTICE JASPREET SINGH
केस- संख्या SPLA 156-2019
👉 आज 29 फ्रेश के बाद डेली कॉज लिस्ट के केस सुनवाई होगी।
👉अभी फ्रेश केस सुने जा रहे हैं.
👉सरकारी अधिवक्ता अभिनव त्रिवेदी के अनुसार महाधिवक्ता आज कोर्ट में उपस्थित रहेंगे
👉सरकार की कुटिल चालें जारी हैं केस का नम्बर अबतक न लगना विभागीय हीलाहवाली है
👉69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ केस लंच बाद शुरु होने की उम्मीद,महाधिवक्ता रहेंगे कोर्ट में मौजूद, लंच के बाद पासिंग मॉर्क केस टेक-अप होगा

📌📌 69000
सरकार की तैयारी अधूरी का हवाला देते हुए माननीय महाधिवक्ता(AG)महोदय कोर्ट से आग्रह करके 19 सितंबर अगली डेट मुक़र्रर करा ली

शिक्षामित्रों का भारांक मुद्दा भी 69000 कट ऑफ केस से हुआ कनेक्ट, देखें आर्डर

शिक्षामित्रों का भारांक मुद्दा भी 69000 कट ऑफ केस से हुआ कनेक्ट, देखें आर्डर

69000 शिक्षक भर्ती : आज की सुनवाई के आर्डर का हिन्दी रूपान्तर। 5 सितंबर की सुनवाई का आदेश अपलोड हो गया है, हिंदी में ऑर्डर पढ़ने के लिए क्लिक करें

69k शिक्षक भर्ती आज की सुनबाई के आर्डर का हिन्दी रूपान्तर।

5 सितंबर की सुनवाई का आदेश अपलोड हो गया है:-

जिसमे अपर मुख्य अधिवक्ता श्री अभिनव त्रिवेदी जी ने जज साहब से प्रार्थना किये की आज केस को अड्जर्न कर दिया जाए। क्योंकि AG महोदय प्रजेंट नही है आज, जिसके बाद जज साहब ने त्रिवेदी जी की मांग को स्वीकार करते हुऐ इस कंडीशन में राहत दिए कि अगर अगली सुनवाई में Ag साहब नही आते हैं, किसी भी कारण से, जो भी कारण बने तब श्री त्रिवेदी जी सरकार के तरफ से अपना पक्ष रखेंगे। इस मामले को 12 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

आदेश पारित:- 5 सितंबर 19
जस्टिस जसप्रीत सिंह
जस्टिस पंकज जैसवाल

*कुल मिलाकर अब ag अब ना भी आये फिर भी सुनबाई नही रूकेगी। और ईश्वर ने चाहा तो अब मामला जल्द फाइनल होगा।*

69000 शिक्षक भर्ती पिछले 7 माह में एक कदम भी न बढ़ सकी, कटऑफ विवाद ऐसा शुरू हुआ कि आजतक जारी न हो सकी उत्तर कुंजी, पढें कहाँ पर रुका है मामला और क्या चाहते हैं अभ्यर्थी

69000 शिक्षक भर्ती पिछले 7 माह में एक कदम भी न बढ़ सकी, कटऑफ विवाद ऐसा शुरू हुआ कि आजतक जारी न हो सकी उत्तर कुंजी, पढें कहाँ पर रुका है मामला और क्या चाहते हैं अभ्यर्थी

Watch “69000 शिक्षक भर्ती 6 अगस्त : आज नही हुई सुनवाई,मिल गयी नई डेट,AG साहब आज भी नही पहुची 👇👇” on YouTube

69000 SHIKSHAK BHARTI CUTOFF CASE : कोर्ट नम्बर 4 का संशोधन वाला लगा हुआ केस कोर्ट नम्बर 1 के केस के साथ नथी (टैग) हुआ और सुनवाई दोपहर के बाद शुरू हुई…

*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚩🚩*

*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #2अगस्त2019 🙏🚩🚩*

*👉कोर्ट नम्बर 4 का संशोधन वाला लगा हुआ केस कोर्ट नम्बर 1 के केस के साथ नथी (टैग) हुआ और सुनवाई दोपहर के बाद शुरू हुई ।*

*👉AG सर अंदेशा जैसा कल आप सबसे साझा किया गया था कि शायद समय से नहीं रहेंगे और कोर्ट द्वारा प्रथम वरीयता पर उन्हें सुनने की इच्छा जाहिर करने के कारण सोमवार के लिए सभी वकीलों की सहमति के बाद पुनः सुनवाई के लिए 5अगस्त को लंच बाद लगाया गया है ।*

*👉जिन वकीलों के बारे में मैंने कल बताया था वह सभी कोर्ट में उपस्थित थे सिवाय एक नाम को छोड़कर वह नाम आप सबको मालूम है और उसका कारण भी मालूम है । उनके विषय मे जिसको जानकारी चाहिए उनके मुख्य याचिकाकर्ता से सम्पर्क कर सकते हैं । केस नियमित चलने पर विशेष जोर देकर उनको भी कोर्ट लाया जायेगा और मौखिक बहस में सक्षम रहे तो मौखिक अन्यथा लिखित सबमिशन वो दाखिल करेंगे । यहां मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा बस वास्तुस्थिति से अवगत करा रहा हूँ ।*

*👉नियमित सुनवाई होगी या नहीं यह अभी संदिग्ध है सोमवार की सुनवाई के बाद ही यह पूर्ण रूप से हम सबके समक्ष स्पष्ट होगा कि सुनवाई नियमित अंतराल पर होगी अन्यथा नहीं इसलिए सभी साथी अधीर ना हों सोमवार तक धैर्य धारण रखें ।*

*👉नियमित सुनवाई के लिए सभी (सीतापुर टीम,रिजवान खुद,हमारे 90 97 वाले भी) अपने अपने वकीलों की पीठ थपथपा रहे हैं । लेकिन CSC यानी सरकारी अधिवक्ता द्वारा सोमवार को अपनी उपलब्धता बताये जाने के बाद ही सोमवार की सुनवाई होना सुनिश्चित हुई है । चंद्रा हो या अनिल तिवारी सर या माथुर या कालिया व अन्य अपने पैनल के वकील सभी वहां 90 97 के लिए ही लड़ रहे हैं तो गुमराह ना करें ना हों । सभी सक्षम वकील कोशिश यही करेंगे कि हम सबका हित 90 97 सुरक्षित रहे ।*

*👉कोर्ट नम्बर 4 में रिजवान समर्थकों द्वारा आज एक नया केस 25th अमेंडमेंट के खिलाफ डाला गया था जिसको रिजवान के खासमखास वकील साहब ने जाकर कटऑफ मुद्दे के साथ टैग करा दिया है । केस में वकीलों का पैनल देखकर अंधा भी समझ जायेगा कि केस करवा कौन रहा है लेकिन कुछ बड़े नामों को मजा तभी आता है जब बीएड बीटीसी के नाम पर लोग कट मरें और एक दूसरे को अनाप शनाप बकें इसलिए यह बात कही जा रही है कि सब मिले हुए हैं केस फलाने करवा रहे केस धमाके करवा रहे ।*

*👉उक्त सभी बातें कोर्ट रूम में मौजूद साथी द्वारा तथ्यों को साझा करने के बाद संकलित की गई हैं ।अगली सुनवाई से पुनः प्रारम्भ की भांति मैं खुद उपस्थित रहकर सूचनाएं साझा कर लूंगा ।*

*👉अनिल तिवारी सर भी सीनियर अधिवक्ता है और उनके क्लाइंट भी 90 97 पर पास हैं और तो उनके खिलाफ भड़काने वाले लोग उनको हमने आबद्ध भर्ती के खिलाफ नहीं किया है जो ये कहते हो कि तिवारी सर बीच मे बिना मतलब बोलने लगते हैं ।*
*उनके द्वारा आज जताई गई आपत्ति भर्ती के हित मे है शांत दिमाग से इसपर विचार करने की आवश्यकता है ।अगली सुनवाई पर भर्ती का भला हो यह सुनिश्चित होना चाहिए यही मेरा भी निजी प्रयास रहेगा बाकियों से भी यही अपेक्षा ।*

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस : कल दिनांक 13जून कोर्ट नम्बर 7 में राजन रॉय और जौहरी सर की बेंच में केस नम्बर 44 रमापति and others याचिका संख्या 257/2019 के ऊपर सुनवाई होगी ।

*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚩🚩*

*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #12जून2019*

*👉कल दिनांक 13जून कोर्ट नम्बर 7 में राजन रॉय और जौहरी सर की बेंच में केस नम्बर 44 रमापति and others याचिका संख्या 257/2019 के ऊपर सुनवाई होगी ।*

*👉उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव जी की हत्या के विरोध में अगर कल 13जून को अधिवक्ताओं की स्ट्राइक(हड़ताल) होती है तो सुनवाई कुछ आगे बढ़ाई जा सकती है ।यह घटना आकस्मिक है अभी सूचना प्राप्त हुई तो गुमराह मत होइएगा जानकारी रखिये बस ।*

*👉रमापति जी का नाम आपको नया लग सकता है लेकिन नाम गोपनीय रखने की वजह भी थी कुछ बाकी सिंगल बेंच में दाखिल IA में भी इनका नाम शामिल था जिसपर सिंगल बेंच में अनिल तिवारी सर AS A इंटरविनर बहस करते थे ।*

*👉दोस्तों सुनवाई होगी यह अब तय है जो वादा था आप सबसे ।पर बहस होगी या नहीं या इसका कोई बड़ा निष्कर्ष निकलेगा या नहीं यह भी तय नहीं है यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन अगर कालिया सर जैसा सीनियर जो अब तक किन्हीं कारणोंवश अनुपस्थिति थे कल उपलब्ध रहे तो शायद कुछ हो जाए और उनको दी गई रकम भी शायद थोड़ा सार्थक हो जाये ।*

*👉अनिल तिवारी सर लगातार सुनवाई में उपस्थिति थे इस वजह से उनपर अभी जून की सुनवाई के लिए दबाव नही बनाया गया है वो जुलाई की सुनवाइयों में पुनः नियमित रूप से रहेंगे ।*

*👉मेरे खाते से बने 800+ याचियों को यह जानकारी पहले से थी कि एक सुनवाई जून में होगी और वह आश्वस्त भी थे उनके धैर्य और भरोसे के लिए मैं दिल से आभारी हूँ बड़े बड़े लोगों ने भड़काया पर उन्होंने कभी भी अनावश्यक रूप से कुछ टिप्पणी नहीं की । मेरे खाते से बने याचियों की कोर्ट कॉपी और पूरी याचिका जल्द उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी उम्मीद है टीम के अन्य साथी भी इस काम को करेंगे जिस से याचियों का संदेह दूर हो सके ।*

*👉पैसे का हिसाब भी किसी एक को या अड़ोसी पड़ोसी के बजाय पूरे 800साथियों को दिया जाएगा उनके याची समूह में । ईमानदारी और पारदर्शिता ही भविष्य में नियुक्ति के बाद भी परिवार जैसे भरोसे की नींव रखते हैं ।*

*👉एक निवेदन अंत मे मेरे बारे में राय लोगों से सुनकर नहीं मुझसे मिलकर या मेरे कामों को देखकर बनाइएगा अक्सर जो लोग सीधे और साफ होते हैं चोरकट उनके खिलाफ होते हैं😁🙏🏻*

*#संघर्ष_करेंगे_जीतेंगे #हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 🎯*

69000 shikshak bharti : ORDER वेबसाइट पर अपलोड हुआ , आर्डर मे कोर्ट ने कहा है कि सरकार चाहे तो परीक्षा की फाइनल Answer key जारी कर सकती है उस पर objection ले सकती है, पूरी जानकारी के लिए ऑर्डर का हिंदी रूपान्तरण पढ़े

*69000 भर्ती BREAKING*

*ORDER* वेबसाइट पर अपलोड हुआ ..आर्डर मे कोर्ट ने कहा है कि सरकार चाहे तो परीक्षा की *फाइनल Answer key* जारी कर सकती है उस पर
objection ले सकती है

*लेकिन रिजल्ट तब तक जारी नहीं करेंगी*
*जब तक मामला कोर्ट से फाइनल नहीं हो जाता* ..
केस जुलाई के 2 nd सप्ताह पुनः सुना जायेगा
15 जुलाई तक न ही कोई रिजल्ट जारी होगा न ही कोई आगे process बढ़ेगा ।
कुल मिलाकर कोर्ट से कोई राहत नही मिल सकी

……………………………………………………………

ऑर्डर का हिंदी रूपान्तरण :

उपर्युक्त विशेष अपीलों की विषय-वस्तु वही और प्रमुख विशेष अपील जा रहा है विशेष अपील २०१९ के १५६ नहीं शेष विशेष के साथ जुड़ा हुआ है अपील. सुने श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, विद्वान अधिवक्ता श्री ए. एन. त्रिवेदी द्वारा जनरल असिस्टेड, अतिरिक्त मुख्य राज्य के लिए स्थाई वकील, श्री प्रशांत चंद्र, विद्वान वरिष्ठ वकील सुश्री मेहा रश्मि की सहायता से अपीली वकील श्री एच. एन. सिंह ने सीखा वरिष्ठ वकील, श्री ए. एन. त्रिपाठी, विद्वान वकील की सहायता से उत्तरदाताओं के लिए, श्री एच. जी. परीहर, वरिष्ठ वकील सीखा और श्री संदीप दीक्षित, रिट के लिए विद्वान वकील याचिकाकर्ताओं-उत्तरदाताओं, छुट्टी की मंजूरी के सवाल पर अपील, प्रवेश और अंतरिम राहत । इस बात पर विचार करते हुए कि अपीलोकर्ताओं को प्रभावित व्यक्ति जिन्हें विद्वान के समक्ष निवेदन नहीं किया गया एकल ंयायाधीश, छुट्टी अपील के लिए आवेदन की अनुमति है और अपील दायर करने के लिए अनुमति दी जाती है । स्वीकार. श्री प्रशांत चंद्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता की सहायता से सीखा सुश्री Meha Rashimi द्वारा प्रस्तुत किया है कि फिक्सिंग पात्रता अंक राज्य सरकार का एकमात्र विशेषाधिकार है और यह न्यायालय के समक्ष उसकी निंदा नहीं की जा सकती । उसने खींचा है माननीय न्यायालय शीर्ष द्वारा निर्धारित कानून पर हमारा ध्यान उत्तर प्रदेश बनाम आनन्द कुमार राज्य के मामले में न्यायालय यादव २०१८ (13) SCC ५६० और प्रस्तुत है कि सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 06.01.2019 को आयोजित की गई थी । जिसमें अपीर्कर्ताओं ने रिट पिटीशन सहित अन्य लोगों के साथ याचियों ने परीक्षा में उपस्थित होकर जवाब परीक्षा के प्रश्नपत्र की चाबियां अपलोड की गईं परीक्षा नियामक द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 08.01.2019 पर अधिकार । सहायक की पासिंग शिक्षक भर्ती परीक्षा केवल क्वालीफाइंग है और भर्ती के लिए प्रक्रिया का बाद में लाभ उठाया जाना है और कोई अभी चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । विद्वान एकल न्यायाधीश कि सरकार के आदेश दिनांकित 07.01.2019 कानून की नजर में टिकाऊ नहीं है मनमाना और संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन भारत के रूप में यह एक अनुचित वर्गीकरण करता है देकर एक समान स्थित के दो समूहों के लिए अलग उपचार लगातार दो परीक्षाओं में दिखाई दे रहे व्यक्ति और वहां कोई वैध कारण है और काफी के लिए औचित्य है बिना किसी आपत्ति के साथ गठजोड़ को प्राप्त करने की मांग की और में गलती सरकार के दिनांक 07.01.2019 के आदेश को रद्द करना । श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, विद्वान अधिवक्ता जनरल, श्री ए. एन. त्रिवेदी द्वारा सहायता प्राप्त, अतिरिक्त प्रमुख सीखा राज्य के लिए स्थायी परामर्शदाता ने यह निवेदन किया है कि कुल उत्तर प्रदेश राज्य में उपलब्ध रिक्तियों की संख्या 69000/-और वर्तमान में अपील की कुल प्रभावित गुच्छा में अभ्यर्थी 6900/-जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में केवल (i) 15000/-अभ्यथयों को प्रभावित किया जाता है और इसलिए वे चयन की अपनी पूरी प्रक्रिया को पूरा करने की अनुमति दी । श्री H.N. सिंह, एक में वरिष्ठ वकील सीखा विशेष अपील प्रस्तुत की गई कि विद्वान एकल न्यायाधीश ने कानून के अनुसार निर्णय को सही तरीके से पारित किया है । तथापि, माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार कि इस मामले की सुनवाई अंतत जुलाई, २०१९ में हो सकती है और इस बीच, प्रक्रिया पर जाने की अनुमति दी जा सकती है के रूप में से आपत्तियां मंगाने के बाद उत्तर कुंजी का प्रकाशन अभ्यर्थियों को स्वयं दो माह से अधिक समय लगेगा । डॉ. एल. पी. मिश्रा ने एक अपील में वकील को सीखा निवेदन किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के मामले में न्यायालय और अन्य बनाम आनन्द कुमार यादव, और कोई पात्रता नहीं 15.07.2017 के बाद लगातार भर्तियों को जोड़ा जा सकता है और यदि यह नियमों के अंतर्गत विहित है तो भी अर्हक अंक निर्धारित नहीं किए जा सकते, ताकि प्रभाव को निष्प्रभावी किया जा सके । माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय और शिक्षा मित्र (रिट याचिक) जो सांविधिक 20 के माध्यम से संशोधित के रूप में १९८१ के नियमों में पर्चे और 22 वें संशोधन और प्रस्तुत किया है कि राज्य नहीं कर सकते के अंतिम निर्णय तक परिणाम घोषित करने की अनुमति दी जाए विशेष अपील । विद्वान वकील के निवेदन पर विचार करने के बाद पक्षकारों के लिए हमारा विचार है कि इस मामले में विचार. इसलिए एक अंतरिम उपाय के रूप में, यह बशर्ते कि राज्य इस प्रक्रिया को पूरा करे अर्थात आपत्तियां आदि मंगाने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित करें लेकिन अंतिम परिणाम ंयायालय की छुट्टी के बिना घोषित नहीं किया जाएगा या जब तक कि विशेष अपीलों को अंतिम रूप से निपटा नहीं दिया जाता । जुलाई के दूसरे सप्ताह में सूची, २०१९ । [रजनीश कुमार, जे] । [पंकज कुमार जायसवाल, जे] ।

आर्डर का हिन्दी रूपान्तरण