एक तीर से कई निशाने लगाए शिक्षक संगठन ने सरकार और शिक्षक संगठन में शुरू हुआ शह और मात का खेल

एक तीर से कई निशाने लगाए शिक्षक संगठन ने
सरकार और शिक्षक संगठन में शुरू हुआ शह और मात का खेल

लखनऊ।।29|5|2021

पिछले कई दिनों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मृत हुए शिक्षको की संख्या पर न केवल प्रदेश अपितु अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार घिरती नजर आई है।जहां एक ओर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा शिक्षको की संख्या 1621 बता रहे वही मंत्री जी 3।सरकार से मृत शिक्षको के आश्रित के लिए एक करोड़ व नौकरी की मांग संघ ने रखी है जिसमे सरकार हीलाहवाली कर रही।वही संगठन की एक नई पेशकश ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है।संगठन नेअपनी माँग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान करते हुए सभी शिक्षको का एक दिन का वेतन देने का एलान कर दिया ताकि अपने शिक्षक भाइयों की कुछ आर्थिक मदद हो सके।अब सरकार यदि कटौती करती है तो जग हसाई होगी और नही काटती तो तब भी यही बात आएगी की खुद भी नही दे पा रहे और शिक्षक खुद दे रहे तब भी दिक्कत।दूसरी तरफ यदि कटौती करती है तो कितनो को देती है 3 शिक्षको को या 1621 को।
यदि 3 को देती जिनकी मृत्य सरकार ने स्वीकार की है तो संगठन ने 1621 को देने की मांग की है और यदि 1621 को देती है तो सरकार गलत।
ऐसी कई और छुपी तकनीकी बातों ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है।सरकार से गलबहियां किये कुछ संगठनों ने सरकार के इशारे पर उक्त संगठन के निर्णय का विरोध भी इधर उधर की बाते कर प्रारम्भ कर दिया है।विशेषग्यो की माने तो सरकार जल्दी वेतन कटौती को तैयार नही होगी।
सरकार से आमने सामने की लड़ाई लड़ रहे एकमात्र संगठन उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के इस दांव कैसे सरकार निपटती है ये तो वक्त बताएगा पर इतना जरूर है कि जैसे सरकार को संगठन की एक मांग मानकर पीछे हटना पड़ा और अनुकंपा नियुक्ति को चतुर्थ श्रेणी से हटाकर तृतीय करना पड़ा वैसे ही कुछ इस मामले में भी करना पड़ेगा।

जनपद फतेहपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रतिकर अवकाश दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी से की अपील

ट्रेनिंग घोटाले पर सीतापुर प्राथमिक शिक्षक संघ को शिक्षक हित में मिली बड़ी कामयाबी : सीतापुर

प्राथमिक शिक्षक संघ ज़िले के सभी शिक्षक साथियों का आभारी है जिनके सहयोग से संघ को आज शिक्षक हित में बड़ी कामयाबी हासिल हुई,जिसके लिए संघ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय और सर्व शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है जिन्होंने इस पूरे मामले पर पूरी गंभीरता से ध्यान दिया,
आप अवगत ही है कि ज़िले के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयक प्रशिक्षण की मिली भगत से बड़ा ट्रेंनिग घोटाला चल रहा है ,जिसमें फर्जी उपस्तिथि,अवकाश और विशेष अवसरों पर नियम विरूद्ध प्रशिक्षण,बैठने की अव्यवस्था,गर्मी होने के बावजूद जेनरेटर आदि की कोई व्यवस्था न होने,साफ पेयजल का अभाव,प्रसाधनों की बेहद खराब व्यवस्था,बदबूदार खाना नाश्ता घटिया स्टेशनरी के अलावा दलाल टीचरों यनहा तक कि कुछ स्थानों पर चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के स्तर से व्यवस्था संचालन के अलावा,फर्जी बिल बाउचर और यात्रा और दैनिक भत्ता न दिए जाने के मामले प्रमुख है आपके संघ ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया,हालांकि पूरे घोटाले के सूत्रधार जिला समन्वयक हिस्सा बांट के तहत भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारियों का पूरा बचाव करते रहे लेकिन बीएसए महोदय और aao महोदय ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया ,aao सर ने तो ब्लॉकों के इस घोटाले को देखते हुए किसी भी चेक पर हस्ताक्षर करने से तब तक साफ इंकार कर दिया जब तक टीचर्स को उनका हक नहीं मिल जाता इसके बाद घोटालेबाजो में बेचैनी शुरू हुई और आज aao सर से इन खंड शिक्षा अधिकारियों की बात हुई इसके बाद ये बात बिल्कुल स्पष्ट हो गई कि ज़िले के सभी टीचर्स को उन्होंने जो भी ट्रेंनिग प्राप्त की है उसका यात्रा और दैनिक भत्ता दिया जाएगा,पूर्व में जो भी ट्रेनिंग हो चुकी है उनका भी भत्ता दिया जाएगा,

हम aao सर के इस आश्वासन का सम्मान करते है लेकिन जिला समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारियों की नीयत पर हमे यकीन नहीं है इस नाते संगठन ने ये मांग कि है कि ब्लॉकों से एक चेक प्रति ट्रेनिंग सभी ट्रेनीज के खातों में धनराशि अंतरित करने की बैंक लिस्ट के साथ चेक बनकर आए तभी संघ इस मामले पर कोई बात करेगा
हम ज़िले के सभी शिक्षकों से मांग करते है कि जब उनके खातों में ये धनराशि अंतरित हो जाए तो संघ को अवगत करा दे अगर किसी को न मिले तो वो भी इसकी जानकारी दे जब तक एक एक टीचर को उसका हक नहीं मिल जाता संघ चुप नहीं बैठेगा
याद रखिए यात्रा भत्ता वास्तविक व्यव एवं उसपर एक्सिडेंटल के साथ ही ४२००ग्रेड पे पर ४९रुपए प्रतिदिन और इससे अधिक ग्रेड पे पर ६०रुपए प्रतिदिन का दैनिक भत्ता देय है
आपकी इस विजय के लिए आप सभी को बधाई और एक बार पुनः इसमें सक्रिय पहल करने वाले ज़िले के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी श्री सरोज कुमार जी का बहुत बहुत आभार ज़िले का हर शिक्षक उनका कृतज्ञ है और उनके मृदु व्यवहार और ईमानदारी का कायल भी है
आपका हक आपको दिलाने के साथ ही पूरे घोटाले के सूत्रधार जिला समन्वयक और घोटाले में आकंठ लिप्त खंड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध संघ का संघर्ष जारी है इस पूरे घोटाले को संघ इसी सप्ताह माननीय लोकायुक्त प्रशाशन और सतर्कता आयोग में परिवाद अंकित करा रहा है
आराध्य शुक्ल। सुरेन्द्र गुप्ता
।।।।मंत्री। ।। अध्यक्ष
प्राथमिक शिक्षक संघ सीतापुर

डिप्टी रजिस्ट्रार ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के वैधानिक प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा को किया घोषित

प्रयागराज(Prayagraj) : शिक्षकों पर दबाव बनाने को कराया मुकदमा, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर लगाया आरोप

प्रयागराज(Prayagraj) : शिक्षकों पर दबाव बनाने को कराया मुकदमा, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर लगाया आरोप
प्रयागराज(Prayagraj) : शिक्षकों पर दबाव बनाने को कराया मुकदमा, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर लगाया आरोप