UPTET 2021: यूपी टेट परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

UPTET 2021: यूपी टेट परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

यूपी टेट परीक्षा 2022 में पूछे गए इन सवालों पर है विवाद – UPTET 2022 Objection Questions and there answer
प्रश्न – अधिगम हेतु निम्न में से क्या सर्वाधिक आवश्यक है? which of the following is most essential for learning.

(a) निर्देशन (guidance)

(b) परिपक्वता (maturation)

(c) रुचि (interest)

(d) अभिप्रेरणा (motivation)

Objection– NCERT book के अनुसार इस सवाल का सही उत्तर (d) अभिप्रेरणा (motivation) है जबकि आंसर की में इसका उत्तर (b) परिपक्वता (maturation) दिया गया है.

प्रश्न – पारिस्थितिकी तंत्र के घटक हैं? components of the ecosystem are

(a) उत्पादक उपभोक्ता व अपघटक (producer, consumer and decomposers)

(b) उत्पादक व उपभोक्ता (producer and consumer)

(c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ (biotic and abiotic substance)

(d) पौधे एवं जंतु (plant and animal)

Objection– इस सवाल पर कई स्टूडेंट्स द्वारा ऑब्जेक्शन किया जा रहा है NCERT के अनुसार इस सवाल का सही उत्तर (c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ होगा जो आंसर-की में भी दिया गया है.

प्रश्न – एम पी पी आई परीक्षण का उपयोग निम्न में से किसके मापन में किया जाता है?

(a) सृजनात्मकता (creativity)

(b) संप्राप्ति (achievement)
(c) बुद्धि (intelligence)
(d) व्यक्तित्व (personality)

Objection- इस सवाल का सही उत्तर (d) व्यक्तित्व personality है जोकि प्रश्न का सही उत्तर है परंतु विवाद यह है कि प्रश्न में MMPI (Minnesota Multiphasic Personality Inventory) की जगह MPPI दिया गया है.

प्रश्न -घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र के खाद्य श्रंखला में सबसे उच्च स्तर का उपभोक्ता क्या होता है? In a food chain of grassland ecosystem the top consumer are..

(a) शाकाहारी और मांसाहारी दोनों (either coronavirus and herbivorous)

(b) जीवाणु (bacteria)

(c) मांसाहारी (coronavirus)

(d) शाकाहारी (herbivorous)

Objection– एक्सपोर्ट की मुताबिक इस सवाल का सही जवाब (c) “coronavirus” होगा जबकि कुछ बुक्स के मुताबिक इसका सही उत्तर (b) bacteria हो सकता है.

प्रश्न – निम्नलिखित में ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकार की चर्चा किसने की है? who described different types of personality based on glands from the following.

(a) स्प्रेंजर

(b) कैनन

(c) जुंग

(d) क्रैशमर

Objection– इस प्रश्न का सही जवाब (b) कैनन है जोकि यूपी टेट आंसर की में भी दिया गया है परंतु साल 2017 में आयोजित यूपी टेट परीक्षा की फाइनल आंसर की में इसका उत्तर कैनन और क्रैश दोनों को माना गया था.

प्रश्न – आंख की किरकिरी होने का अर्थ है?

(a) बहुत प्रिय होना

(b) कष्टदायक होना

(c) धोखा देना

(d) अप्रिय लगना

Objection– एक्सपर्ट के मुताबिक विकल्प में दिए गए b & d इस सवाल के सही उत्तर हैं यूपी टेट आंसर की में इसका सही उत्तर (d) “अप्रिय लगना” दिया गया है

प्रश्न – शैशव काल का समय है ? the period of infancy hood is..

(a) 15 वर्ष तक (up to 15 year)

(b) जन्म से 6 वर्ष तक (from birth to 6 year)

(c) जन्म से 2 वर्ष तक (from birth to 2 year)

(d) 12 वर्ष से 18 वर्ष तक (from 12 year to 18 year)

Objection– एक्सपर्ट के मुताबिक इस सवाल का सही जवाब (c) जन्म से 2 वर्ष तक होना चाहिए परंतु आंसर की में इसका उत्तर (b) जन्म से 6 वर्ष तक दिया गया है एक्सपर्ट का कहना है कि अभ्यर्थी इस सवाल के लिए अपने ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैंNCERT/NIOS/IGNOU बुक्स से इस सवाल का सही उत्तर चैलेंज किया जा सकता है.यहां हमने यूपीटेट एग्जाम 2021 आंसर-की में शिक्षकों व अभ्यर्थियों द्वारा सुझाए गए विवादित प्रश्नों (UPTET Objection Questions 2022) की चर्चा की है. यदि आपके विचार में UPTET Exam 2021 के अन्य प्रश्न जो आपको गलत लगते हैं नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

NCERT/NIOS/IGNOU बुक्स से इस सवाल का सही उत्तर चैलेंज किया जा सकता है.यहां हमने यूपीटेट एग्जाम 2021 आंसर-की में शिक्षकों व अभ्यर्थियों द्वारा सुझाए गए विवादित प्रश्नों (UPTET Objection Questions 2022) की चर्चा की है. यदि आपके विचार में UPTET Exam 2021 के अन्य प्रश्न जो आपको गलत लगते हैं नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

UPTET 2021 Admit Card:- 13 जनवरी से यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

UPTET 2021 Admit Card:- 13 जनवरी से यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

https://updeled.gov.in/

UPTET 2021:- सुरक्षा व्यवस्था पर इस बार होगा विशेष, इंतजाम अभ्यर्थियों को भी निम्न बातों का रखना होगा ध्यान देखें पूरा आदेश

UPTET 2021:- सुरक्षा व्यवस्था पर इस बार होगा विशेष, इंतजाम अभ्यर्थियों को भी निम्न बातों का रखना होगा ध्यान देखें पूरा आदेश

UPTET 2021:- 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा नहीं होगी निरस्त, नियामक ने बयान जारी कर बताएं सच्चाई

UPTET 2021:- 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा नहीं होगी निरस्त, नियामक ने बयान जारी कर बताएं सच्चाई

UPTET-2021 :- 23 जनवरी को आयोजित यूपीटीईटी परीक्षा के जिलेवार परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी👆

UPTET 2021:- जिले ने बदली परीक्षा केंद्रों की सूची, प्रश्नपत्र लीक हो जाने से रद्द हुई परीक्षा की नए सिरे से हो रही तैयारी

UPTET 2021:- जिले ने बदली परीक्षा केंद्रों की सूची, प्रश्नपत्र लीक हो जाने से रद्द हुई परीक्षा की नए सिरे से हो रही तैयारी

UPTET-21:- केंद्र का गेट आधा घंटे पहले हो जाएगा बंद, तभी खोला जाएगा प्रश्नपत्र का बंडल

UPTET-21:- केंद्र का गेट आधा घंटे पहले हो जाएगा बंद, तभी खोला जाएगा प्रश्नपत्र का बंडल

UPTET 2021:- फिर से जारी होंगे प्रवेश पत्र एवं बदले जा सकते हैं परीक्षा केंद्र, जाने और क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव

UPTET 2021:- फिर से जारी होंगे प्रवेश पत्र एवं बदले जा सकते हैं परीक्षा केंद्र, जाने और क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव

यूट्यूब पर सुने शिक्षा मंत्री जी का बयान

UPTET ReExam Date:- इस तारीख के आसपास हो सकते हैं यूपी टेट 2021 के एग्जाम, देखें क्या हो सकती है परीक्षा की तिथि

UPTET ReExam Date:- इस तारीख के आसपास हो सकते हैं यूपी टेट 2021 के एग्जाम, देखें क्या हो सकती है परीक्षा की तिथि

UPTET EXAM:- शिक्षा मंत्री जी का बयान शिक्षक पात्रता परीक्षा की इसी माह तारीख घोषित की जाएगी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद दोबारा इस परीक्षा को कराने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अनिल भूषण चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव का पदभार संभाल लिया है। वह पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। कर्मचारियों के साथ कामकाज की समीक्षा करने के बाद वह नई तैयारियों में जुट गए हैं। 28 नवंबर को यूपीटीईटी शुरू होने के पहले ही प्रश्नपत्र आउट होने से उपजे विकट हालात को देखते हुए वह तैयारियों की फिर से परखेंगे। उसके बाद नए सिरे से कार्ययोजना बनाएंगे। नकल विहीन परीक्षा कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी की रद परीक्षा एक माह के अंदर कराने का ऐलान किया है, ये अवधि 28 दिसंबर को पूरी हो रही है। पेपर लीक मामले में जिस तरह से परीक्षा संस्था के सचिव व प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है उससे इम्तिहान एक माह में करा पाना अब बड़ी चुनौती है। बदली परिस्थिति में नए सिरे से प्रश्नपत्र ही नहीं, प्रश्नपत्र छापने की नई एजेंसी का भी चयन होगा। दोनों अहम अफसर भी बदले जा चुके हैं, ऐसे में परीक्षा की नई तारीख 10 जनवरी के आसपास हो सकती है। यह जरूर है कि परीक्षा तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

यूपीटीईटी 28 नवंबर को प्रस्तावित रही है, परीक्षा के एक दिन पहले ही प्रश्नपत्र लीक हुआ, सरकार ने पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोनों पालियों का इम्तिहान रद कर दिया था। इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साल्वर गिरोह के करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से प्रश्नपत्र व साल्व पेपर आदि बरामद किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय को निलंबित किया जा चुका है और पेपर लीक में संलिप्तता मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के लिए अनिल भूषण चतुर्वेदी व परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार अहिरवार को भेजा है। अब वे नए सिरे से प्रश्नपत्र तैयार करा रहे हैं। प्रश्नपत्र छापने के लिए नई एजेंसी का चयन करेंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र निर्धारण व अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इन कार्यों में समय लगना तय है। पीएनपी सचिव के पद पर 10 सितंबर 2018 से 29 जून 2021 तक रह चुके अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी के लिए पूर्व में की गई तैयारियों को परखा जाएगा। दिसंबर में परीक्षा कराने के सवाल पर सीधा उत्तर तो नहीं दिया, लेकिन बताया कि प्रश्नपत्र तैयार करने, उसे छपवाने के साथ ही परीक्षा केंद्रों का स्तर फिर से परखने में समय लगेगा।

Breaking news:- UPTET(यूपीटेट) की नई परीक्षा तिथि घोषित, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

Breaking news:- UPTET(यूपीटेट) की नई परीक्षा तिथि घोषित, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

BIG BREAKING NEWS:-UPTET 2021 की परीक्षा हुई रद्द, Whatsapp पर हुआ पेपर लीक, सॉल्वर गैंग के कई सदस्य अरेस्टेड

UPTET 2021: जानकारी के मुताबिक, एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी. साथ ही, अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर.

UPTET 2021 Exam Postponed: UPTET 2021 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आज होने वाला UPTET Exam रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हो गई है. इसी के साथ सॉल्वर गैंग के कई मेंबर्स भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. फिलहाल, एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर. वहीं, बताया जा रहा है कि एक महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही, अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी.

#UPTET2021 का पेपर हुआ लीक पेपर कैंसिल किया गया,
एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा,
अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं देनी होगी कोई भी फीस ।।✍️ℹ️