Site icon Basic Shiksha Parishad

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय छोड़ने से पूर्व आनलाइन भरेंगे दैनिक डिजिटल डायरी

बाराबंकी : खंड शिक्षा अधिकारी आरपी यादव ने शिक्षण कार्य को उत्कृष्ट बनाने के लिए अभिनव पहल की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि शिक्षण कार्य के पहले दिन से ही विद्यालय में संचालित पठन-पाठन कार्य एवं
गतिविधियों की दैनिक डिजिटल डायरी बनवाई जा रही है। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय छोड़ने से पूर्व आनलाइन दैनिक डिजिटल डायरी भरेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मात्र दो मिनट लगेगा। जनसमुदाय को भी पता चल सकेगा कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य संतोषजनक हो रहा है या नहीं। बीईओ ने विकास खंड के सभी शिक्षकों से कहा कि सभी विद्यालयों में निर्धारित मेन्यू के अनुसार अच्छी गुणवत्ता का मध्याह्न् भोजन छात्रों को उपलब्ध कराएं।

Exit mobile version