Site icon Basic Shiksha Parishad

मार्च तक जिले के अंदर होंगे शिक्षकों के तबादले, शासन को भेजा प्रस्ताव,पारस्परिक तबादले फरवरी तक

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद अब जिले के अंदर एक से दूसरे स्कूल में तबादले मार्च तक किए जाएंगे। वहीं, पारस्परिक तबादले फरवरी तक किए जाएंगे। 
बेसिक शिक्षा महानिदेशालय ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा हैं। प्रदेश में करीब नौ हजार से अधिक शिक्षकों ने पारस्परिक तबादलों के लिए आवेदन किया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि पारस्परिक तबादले के लिए जल्द हो शासनादेश जारी किया जाएगा। उनका कहना है कि एक-एक कर सभी तबादलों की प्रक्रिया को वर्तमान शैक्षिक सत्र में ही पूरा किया जाएगा। 

जिलों में एक स्कूल से दूसरे स्कूल में तबादले के लिए भी अलग से आवेदन लिए जाएंगे। उसके लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाकर तबादला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभाग की ओर से जिले के अंदर तबादलों में ग्रामीण से शहरी और शहरी से ग्रामीण इलाकों में तबादलों की छूट देने की घोषणा की गई है।

Exit mobile version