औरैया : एरवाकटरा में संकुल प्रभारी शिक्षक का शव संदिग्ध अवस्था में कोतवाली क्षेत्र के पूर्वा किन्द्रा गांव के समीप एक खेत में बबूल के पेड़ से लटकता पाया गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा। परिजनों में कोहराम मच गया।
कस्बे के किशनी रोड धानमील के पास रहने वाले लगभग 40 वर्षीय देवेन्द्र सिंह भदौरिया एरवाकटरा में संकुल प्रभारी पद पर कार्यरत थे। शाम को बेला रोड पर पुर्वा किंद्रा गांव के समीप मानसिंह के खेत में लगे बबूल के प्ंोड़ से संदिग्ध अवस्था में उनका शव बबूल के पेड़ से लटकता पाया गया। बकरी चराने गए चरवाहों ने पुलिस को शव की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर कस्बा निरीक्षक राजेश चौहान, चौकी इंचार्ज हेमंत आदि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा। बताया गया है कि देवेन्द्र गुरुवार को भी ड्यूटी करने गए थे। ड्यूटी से वापस आने के बाद शाम को उनका शव बबूल के पेड़ से लटकता पाया गया। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। देवेन्द्र के तोशु व प्रतीक भदौरिया पुत्र दो पुत्र हैं। शव के निकट ही शिक्षक की स्कूटी खड़ी पाई हैं। समाचार लिखे जाने शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा जा सका था।