Site icon Basic Shiksha Parishad

TRANSFER NEWS:- जिले के अंदर सबसे पहले पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर), विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण, और अंत मे होगा समायोजन

जिले के अंदर सबसे पहले पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर), विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण, और अंत मे होगा समायोजन

लखनऊ:-बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जिले के अंदर सबसे पहले पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर), विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण, और अंत मे समायोजन होगा। अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण ( म्यूचुअल ट्रांसफर ) और विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण हो सकेगा ।

पारस्परिक स्थानांतरण ( म्यूचुअल ट्रांसफर ) वर्ष में दो बार किए जाएंगे । ग्रीष्मकालीन ( 20 मई 15 जून ) और शीतकालीन अवकाश ( 31 दिसंबर 15 जनवरी ) के दौरान ।

इस सबके बाद नगर क्षेत्र मे स्थानांतरण होगा , और नगर क्षेत्र में स्थानांतरण लेने पर वरिष्ठता छिन जाएगी । जिले के अंदर और जिले से जिले के सामान्य स्थानांतरण ( डायरेक्ट ट्रांसफर ) इस वर्ष नहीं होने जा रहा है ।

Exit mobile version