यूपी बोर्ड: अपलोड होंगे अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक

प्रयागराज : कोरोना महामारी से शिक्षा व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इसके चलते बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं। सीबीएसई व आइसीएससीई ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं शुरू दिया है। वहीं, यूपी बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं को कराने के साथ उसमें शामिल होने वाले छात्र-छात्रओं के प्राप्तांक को बोर्ड की वेबसाइट 4स्रे2स्र.ी4ि.्रल्ल पर अपलोड करने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर बुधवार को निर्देश जारी कर दिया। जिसके अनुसार, जिला विद्यालय निरीक्षकों को अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों को वेबसाइट पर तीन दिसंबर तक अपलोड कराना है





यूपी बोर्ड ने बीते माह 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्रओं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवंबर से कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांक को बोर्ड पर अपलोड होने की मानिटरिंग सभी जिलों के डीआईओएस करें, इसके लिए डीआइओएस उत्तरदायी होंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.