Site icon Basic Shiksha Parishad

भारी बारिश के कारण यूपी के इस जिले में आज 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम के. बालाजी ने सोमवार को कक्षा-12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि सोमवार को यदि कोई परीक्षा है तो वह पूर्ववत निर्धारित समय पर आयोजित होगी। डीएम ने बताया कि लखनऊ मौसम विभाग की सूचना के अनुसार 18 अक्तूबर को मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए 18 अक्तूबर को मेरठ जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। जिले में कक्षा-12 तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई परीक्षा पूर्व निर्धारित है तो वह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

Exit mobile version