Site icon Basic Shiksha Parishad

स्कूलों में 30 तक खरीदी जाएगी खेल सामग्री, जानिए प्रति स्कूल प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को मिलेगा कितना- कितना रुपया

लखनऊ। सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में खेल सामग्री 30 नवम्बर तक खरीदी जाएगी। इसके लिए 89.59 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। महानिदेशक, बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। प्राइमरी स्कूलों के लिए पांच हजार और जूनियर हाईस्कूलों के लिए 10 हजार रुपए प्रति स्कूल धनराशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि खेल सामग्री का चयन व खरीद 30 नवम्बर तक पूरी कर ली जाए। इसके लिए निर्धारित समय सारिणी के अनुसार खेलकूद की गतिविधियां अनिवार्य रूप से करवाई जाएं।
परिषदीय विद्यालयों में खेल कूद सामग्री क्रय करने हेतु धनराशि एवं दिशानिर्देश जारी, देखें

Exit mobile version