Site icon Basic Shiksha Parishad

UPSSSC : सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा 21 को, देखें विस्तृत जानकारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा भर्ती-2019 की लिखित परीक्षा (मुख्य) 21 अक्तूबर को लखनऊ के 29 केंद्रों पर होगी। इसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति मैनुअल फोटो व हस्ताक्षर की पुरानी व्यवस्था के साथ आइरिश स्कैन (आंख की पुतली की स्कैनिंग) के जरिए भी सत्यापित की जाएगी। आयोग आइरिश स्कैन कर अभ्यर्थियों के मिलान की व्यवस्था पहली बार अमल में लाने जा रहा है। इससे परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे (मुन्ना भाई) के बैठने की आशंका न के बराबर रहेगी।
आयोग विभिन्न विभागों के 672 रिक्त पदों के लिए भर्ती की कार्यवाही कर रहा है। प्रारंभिक परीक्षा के जरिए 15,335 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह करार दिया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने कहा है कि मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा में भी 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। आयोग की यह पहली मुख्य परीक्षा है। इस भर्ती में सहायक चकबंदी अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जैसे पदों को शामिल किया गया है।

Exit mobile version