Site icon Basic Shiksha Parishad

सुप्रीम कोर्ट ने यूपीटेट 2018 में result invalid मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार सहित सम्बंधित ऑथोरिटी को जारी किया नोटिस

आज सुप्रीम कोर्ट ने यूपीटेट 2018 में result invalid मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार सहित सम्बंधित ऑथोरिटी को नोटिस जारी किया है*


*इस मामले में ऐसे लोग प्रभावित थे जो लैंग्वेज या कैटगरी का सर्कल ब्लैक नही कर पाए थे जिससे इनकी कॉपी नही जांची गई और result invalid बता रहा था इससे पहले यूपीटेट 2017 में भी ऐसे लोग हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन सफलता नही थी*
*लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के बेसिक शिक्षा मामलों के विद्धवान एडवोकेट आर के सिंह जी की याचिका पर आज यूपीटेट 2018 रिजल्ट इनवैलिड मामले पर नोटिस हुआ है अगर इस मामले में एसएलपी allow हुई तो हजारों छात्रों को रिलीफ मिलेगी*

Exit mobile version