Site icon Basic Shiksha Parishad

UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है,01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी’ :-CM YOGI

UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी।

आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।

01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।

किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

Exit mobile version