Site icon Basic Shiksha Parishad

UPTET 2021 के लिए 21.62 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 28 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2021 में कुल 21 लाख 62 हजार 287 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें आठ लाख 10 हजार 201 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को कुल 13 लाख 52 हजार 86 आवेदन मिले हैं। परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सात अक्टूबर से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित थी। इसी बीच हाई कोर्ट में दायर संदीप मिश्रा व चार अन्य की याचिका में पारित 22 अक्टूबर के आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सम्मिलित करते हुए एक दिन की तारीख बढ़ा दी गई। शुल्क जमा करने और फोटो अपलोड कर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक कुल 13 लाख 52 हजार 86 अभ्यर्थियों ने आवेदन पूर्ण किया है।


परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक की पहली पाली की परीक्षा में प्राथमिक स्तर में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

👉उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 : जिलावार आवेदन कर्ताओं की संख्या

Click here 👆

Exit mobile version